Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    किसी के टोकने या छींकने से बिगड़ जाता है आपका काम तो उपाय है आसान

    By Srishti VermaEdited By:
    Updated: Sat, 25 Feb 2017 03:03 PM (IST)

    आपके किसी काम से घर से बाहर निकलने पर यदि पीछे से कोई आपको टोक दे या छींक दे तो काम अशुभ माना जाता है। ऐसे बचे इन टोटकों से।

    किसी के टोकने या छींकने से बिगड़ जाता है आपका काम तो उपाय है आसान

    कहते हैं कि अगर कोई शुभ काम करने जा रहे हों या कोई और काम से भी घर से बाहर निकल रहे हों और अगर कोई पीछे से टोक दे या कोई छींक दे तो अशुभ माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि जिस काम को करने जा रहे हैं वो काम बिगड़ जाता है और शुभ काम भी अशुभ हो जाता है। कुछ की तो जानबूझ कर सवाल पूछने की आदत होती है। वे या तो इस बात से अनजान होते हैं या फिर वे जानबूझ कर आपका काम बिगाड़ना चाहते हैं। लेकिन इस टोटके से भी बचने के उपाय हैं जिससे शायद आप अबतक अनजान होंगे। तो चलिए हम आपको बताते हैं वे कौन से उपाय हैं जिसे आजमा कर आप ऐसे टोटके से खुद को बचा सकते हैं।
    -जब कोई पीछे से टोके तो पीछे मुड़कर उसे देखें नहीं ना ही उसकी बातों का जवाब दें बस अपने काम पर ध्यान लगायें और सीधे निकल जायें।
    -रास्ते में अगर कोई भगवान का मंदिर दिखे तो सिर झुकाकर प्रणाम कर के अच्छे की कामना करके निकल जाइए।
    -अपनेपास कुछ ना कुछ खाने का हमेशा रखें, अगर रास्ते में कोई भूखा, जानवर या भिखारी मिले तो उसे खिला दें।
    -कभी कभी किसी के छींक देने पर हमेशा काम अशुभ ही नहीं कभी कभी शुभ भी हो जाते हैं। हमेशा सामने की तरफ छींकी गई छींक और दायीं तरफ की छींक अशुभ मानी जाती है।
    -अगर आपके बाहर जाते समय कोई पीछे से छींक दे तो वो शुभ माना जाता है। और इस बात का संकेत होता है कि आपका काम अब अच्छा होगा।
    -इसी तरह बायीं ओर से छीकीं गई छींक भी शुभ मानी जाती है।
    -घर स निकलने से पहले अपने ईष्ट देवता या भगवान का ध्यान अवश्य करें ऐसा करने से बुरी नजर आपके उपर से हट जाती है और बुरे टोटके का असर भी खत्म हो जाता है।

     

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें