Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पॉल्यूशन से बचाव में ये कुदरती एयर प्यूरीफायर भी हैं बेहद असरदार

    घर के वातावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए कुछ इंडोर प्लांट्स लगाएं। ये इंडोर प्लांट्स हवा में मौजूद जहरीली गैसों को सोख कर उसे सांस लेने योग्य बनाता है। तो आइए जानते हैं इन नेचुरल एयर प्यूरीफायर के बारे में।

    By Priyanka SinghEdited By: Updated: Thu, 18 Nov 2021 09:43 AM (IST)
    Hero Image
    घर में लगे तरह तरह के प्लांट्स

    बेशक इंडोर प्लांट्स आपके घर की खूबसूरती बढ़ाते हैं लेकिन कुछ खास तरह के प्लांट्स घर और वातावरण को शुद्ध बनाने का भी काम करते हैं। जिस तरह से दिल्ली-एनसीआर की हवा जहरीली बन चुकी है उसमें घर में एयर प्यूरीफायर के साथ ही कुछ पेड़-पौधे भी लगाएं। इंडोर प्लांट्स की खासियत होती है कि इन्हें 10 से 12 दिन में बस एक बार धूप दिखाने की जरूरत होती है। वैसे सिर्फ बाहर रख देंगे भर से भी काम चल जाएगा। दूसरी खासियत ऐसे पौधों की है कि ये तेजी से नहीं बढ़ते, इनकी ग्रोथ धीरे-धीरे होती है। और सबसे अच्छी बात कि इन्हें मैनेज करने के लिए माली रखने की भी आवश्यकता नहीं, खुद से कंटाई-छंटाई किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. स्नेक प्लांट

    स्नेक प्लांट या सर्पिल पौधा हवा में मौजूद टॉक्सिन या जहरीले तत्वों को सोख लेता है। इस तरह यह घर की हवा के जहरीले तत्वों को कम कर देता है। जिससे हवा साफ हो जाती है। इसलिए अपने घर के पास की नर्सरी से कम से कम चार से पांच स्नेक प्लांट जरूर ले आएं और एक जगह पर न रखकर अलग-अलग जगहों पर रखें दें। इससे घर सुंदर भी लगेगा और पूरे घर की हवा भी साफ बनी रहेगी।

    2. मनी प्लांट

    दूषित हवा को साफ करने में मनी प्लांट भी बहुत कारगर पौधा है। यह टोल्यूइन बेंजीन, फार्मलाडेहाइड और ट्राइक्लोरोइथिलीन व जाइलीन जैसे जहरीले पदार्थों को बहुत ही आसानी से एब्जॉर्ब कर लेता है जिससे आसपास का वातावरण शुद्ध बना रहता है।

    3. ऐरेका पॉम

    ऐरेका पॉम भी ऐसे ही पौधों में से है जो न सिर्फ घर को सुंदर बनाता है बल्कि हवा में मौजूद कार्बनडाइऑक्साइड और जहरीले जाइलिन गैसों को भी आसानी से सोख लेता है। ये आसानी से लग जाता है और बिना धूप के भी हरा-भरा बना रहता है। मेनटेन करना भी ईजी है।

    Pic credit- pexels