Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मरीज को डॉक्टर तक पहुंचने का रास्ता दिखाएगा ये एप

    By Srishti VermaEdited By:
    Updated: Fri, 17 Mar 2017 01:00 PM (IST)

    मोबाइल एप की मदद से मरीज बिना किसी से पूछे ओपीडी तक पहुंच सकेंगे। एप जांच लैब आदि जगहों पर भी जाने में मदद करेगा।

    मरीज को डॉक्टर तक पहुंचने का रास्ता दिखाएगा ये एप

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : एम्स में इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों को डॉक्टरों व जांच कक्ष तक पहुंचने के लिए अस्पताल में इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। एम्स का मोबाइल एप उन्हें रास्ता दिखाएगा। एप को अपडेट किया जाएगा। मोबाइल एप की मदद से मरीज बिना किसी से पूछे ओपीडी तक पहुंच सकेंगे। एप जांच लैब आदि जगहों पर भी जाने में मदद करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एम्स में प्रतिदिन करीब 10,000 मरीज पहुंचते है। कई मरीजों को एक विभाग से दूसरे विभाग में भाग-दौड़ करनी पड़ती है। सभी विभागों व जांच लैब की सही जानकारी नहीं होने के कारण वे इधर-उधर भटकते रहते हैं और पता पूछते रहते हैं। हालांकि, एम्स की मुख्य ओपीडी के पास हेल्प डेस्क बना हुआ है, लेकिन सभी सेंटरों में हेल्प डेस्क नहीं है।

    एम्स का अपना मोबाइल एप (एम्स एट द रेट दिल्ली) है। इस एप के जरिये एम्स में एप्वाइंटमेंट लेने व ऑनलाइन रिपोर्ट देखने की सुविधा है। कंप्यूटरीकरण के अध्यक्ष डॉ. दीपक अग्रवाल ने बताया कि एप को गूगल मैप से जोड़ा जा रहा है। इससे मरीजों को मोबाइल पर संस्थान के अंदर का नेविगेशन उपलब्ध होगा। इससे मरीजों को अपने गंतव्य का लोकेशन पता चल सकेगा। एप उन्हें गंतव्य तक पहुंचाएगा।

    यह भी पढ़ें : इन एप्स से बनाएं पढ़ाई को आसान