Indoor Plants: प्रदूषित वायु ने मुश्किल कर दिया है सांस लेना, तो ताजी हवा के लिए घर पर लगाएं ये पौधे
Indoor Plants लगातार गिरते वायु गुणवत्ता की वजह से इन दिनों ताजी हवा में सांस लेना मुश्किल हो गया है। ऐसे में अगर आप घर के अंदर का वातावरण शुद्ध बनाना चाहते हैं तो इन पांच इनडोर प्लांट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Indoor Plants: लगातार बढ़ते प्रदूषण की वजह से ताजी हवा में सांस लेना तक मुश्किल हो गया है। हवा की गिरती गुणवत्ता को देख यह कहा जा सकता है कि इसमें सुधार के कोई संकेत नहीं हैं। यह जहरीली हवा हमारे स्वास्थ्य के लिए गंभीर समस्याएं पैदा कर सकती हैं। ऐसे में प्रदूषण से खुद को बचाने के लिए जरूरी है कि हम ताजी हवा में सांस ले। लेकिन अगर बाहर आपको ताजी हवा नहीं मिल पा रही है, तो आप घर के अंदर ही इसका इंतजाम कर सकते हैं।
घर के बाहर की हवा तो आप प्यूरीफाई नहीं कर सकते, लेकिन कुछ ऐसे पौधे हैं, जिन्हें घर पर लगाने से अंदर की हवा की गुणवत्ता में सुधार कर सकते हैं। इन पौधों की मदद से आप अपने घर और कार्यालय में वायु शुद्ध करने और हानिकारक वायु प्रदूषकों को कम करने के साथ ही अपने आसपास के क्षेत्र को हरा-भरा और सुंदर भी बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ पौधों के बारे में-
लिली प्लांट
लिली के पौधे न सिर्फ सुंदर होते हैं, बल्कि ताजी हवा देने के लिए एक बेहतरीन इनडोर प्लांट भी हैं। हवा को शुद्ध करने वाला यह पौधा आपके घर के इंटीरियर में चार चांद लगा देता है। इस पौधे को आप लिविंग रूम, बेडरूम या बालकनी कहीं भी लगा सकते हैं। लिली के पत्ते प्रदूषकों को अवशोषित कर हवा से विषाक्त पदार्थों को कम करते हैं।
एरिका पाम
सुंदर और आकर्षक होने के साथ ही एरिका पाम प्लांट हवा को साफ करने में भी काफी सहायक होता है। यह पौधा वायु प्रदूषण को खत्म कर ताजी और स्वच्छ हवा में सांस लेने में मदद करता है। खास बात यह है कि इस इनडोर प्लांट को अधिक रखरखाव की जरूरत नहीं होती है। इस पौधे को हफ्ते में सिर्फ दो बार पानी देने की आवश्यकता होती है। आप इसे अपने बिस्तर के पास रख सकते हैं।
पेपेरोमिया प्लांट
पेपेरोमिया प्लांट आपके घर या कार्यस्थल की शोभा बढ़ा सकते हैं। हालांकि, इसे लगाने के बाद कुछ सावधानियां बरतनी पड़ती है। इसे घर पर लगाने के बाद अधिक रखरखाव की जरूरत नहीं होती है। लेकिन इसे थोड़ी धूप और थोड़ी छाया की जरूरत पड़ती है। यह पौधा गमले के साथ आता है और आपके लिविंग रूम में बहुत अच्छा लगेगा।
स्नेक प्लांट
घर और ऑफिस में सबसे आम और इस्तेमाल किया जाने वाला इनडोर प्लांट स्नेक प्लांट है। ये इनडोर प्लांट एक प्यारे से सेल्फ़-वॉटरिंग पॉट के साथ आते हैं। यह इनडोर प्लांट उन वायु शोधक पौधों में से एक जो हवा से विषाक्त पदार्थों को अवशोषित करता है। स्नेक प्लांट तनाव और चिंता से भी छुटकारा दिलाता है।
जेड प्लांट
जेड प्लांट हवा को शुद्ध करने के साथ-साथ सौभाग्य लाने के लिए जाने जाते हैं। यह हवा से विषाक्त पदार्थों और धूल के कणों को हटाता है, जिससे आपको गुणवत्तापूर्ण हवा में सांस लेने में मदद मिलती है। इन पौधों को लगाना कई भारतीय घरों में शुभ माना जाता है।
Picture Courtesy: Freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।