स्टील के बर्तनों पर लगे जंग को हटाने में बेहद कारगर हैं ये 2 चीज़ें
किचन बाथरूम गार्डन में रखी स्टील की चीज़ें जंग खाने लगी हैं और इसकी वजह से आप उन्हें बदलने की सोच रही हैं तो एक बार जरा ये उपाय अपनाकर देख लें जो जंग ...और पढ़ें

ज्यादातर घरों में स्टेनलेस स्टील के बर्तनों का ही खाने-पीने में इस्तेमाल किया जाता है। और बर्तनों में ही नहीं और भी कई चीजों में इस मेटेरियल का इस्तेमाल होता है उदाहरण के तौर पर सिंक, शॉवर के नल और अन्य चीज़ें। स्टील से बनी चीज़ों में कुछ समय तक तो चमक बरकरार रहती है लेकिन जैसे-जैसे बर्तन पुराने होने लगते हैं इनकी चमक भी खोने लगती है। तो अगर आपके किचन में भी स्टील वाली चीज़ों पर जंग नजर आने लगी है और उसकी सफाई के लिए उपाय ढूंढ़ रही हैं तो एक बार इन देसी नुस्खों को आजमाकर जरूर देखें।
सिरके का यूज
सिरका भी स्टेनलेस स्टील से जंग हटाने का कारगर उपाय है। इसके लिए बर्तन पर जंग वाली जगह सिरके को लगाकर इसे सूखने दें। फिर टूथब्रश की मदद से धीरे-धीरे इसे साफ़ कर लें। जंग निकल जाने के बाद पानी से धो लें और कपड़े से पोंछ लें।
बेकिंग सोडे का यूज
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल न सिर्फ खानपान बल्कि घर की कई चीज़ों के साफ-सफाई में भी किया जाता है। जैसे कि स्टेनलेस स्टील पर लगे जंग को हटाने में। इसके लिए 2 कप पानी में 1 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब एक साफ कपड़े या सॉफ्ट ब्रश की मदद से बर्तन में जहां जंग लगी है उसे साफ करें। जंग हट जाए तो इसे साफ पानी से धो लें। अगर बर्तन बड़ा है तो इसके लिए दूसरी तकनीक अपनानी पड़ेगी। इसके लिए बर्तन पर बेकिंग सोडा को छिड़क दें। जंग वाली जंग पूरी तरह से बेकिंग सोडा से कवर हो जानी चाहिए। इसे ऐसे ही 30 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद इस जगह को टूथब्रश की मदद से घिसें। तेजी से नहीं धीरे-धीरे रगड़ना है। जंग निकल जाने के बाद साफ पानी से धोएं और फिर कपड़े से पोंछकर रखें।
Pic credit- freepik

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।