Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Thanksgiving Day 2022: हर साल क्यों मनाया जाता है ‘थैंक्सगिविंग डे’, जानें टर्की से क्या है इसका संबंध

    By Harshita SaxenaEdited By:
    Updated: Wed, 23 Nov 2022 11:20 AM (IST)

    हर साल नवंबर के चौथे गुरुवार को अमेरिका समेत दुनिया के ज्यादातर देशों में थैंक्‍सगिविंग डे मनाया जाता है। इस दिन का मकसद अपने करीबी या किसी अनजान व्यक्ति द्वारा की गई मदद के लिए उन्हें शुक्रिया अदा करना है।

    Hero Image
    जानें थैंक्सगिविंग डे का इतिहास और महत्व

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। हर साल नवंबर के चौथे गुरुवार को अमेरिका समेत कई देशों में थैंक्‍सगिविंग डे मनाया जाता है। थैंक्सगिविंग आधिकारिक तौर पर छुट्टियों के मौसम की शुरुआत का प्रतीक होता है, जिसे जर्मनी, ब्राजील, कनाडा, जापान और अन्य देशों में भी मनाया जाता है। अमेरिका में इस दिन को क्रिसमस की ही तरह धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन लोग एक-दूसरे का शुक्रिया अदा करते हुए आने वाले साल के लिए दुआ करते हैं। यह दिन उत्तरी अमेरिका का एक पारंपरिक त्योहार है, जो एक तरह का फसल पर्व है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों मनाया जाता है थैंक्सगिविंग डे

    हालांकि, कनाडा में इस दिन को अक्टूबर के दूसरे सोमवार को मनाया जाता है। इस साल 24 नवंबर को थैंक्सगिविंग डे मनाया जा रहा है। इस दिन को मनाने का मकसद किसी अपने या अनजान व्यक्ति द्वारा की गई किसी भी तरह की मदद या सहयोग के लिए उनका शुक्रिया अदा करना है। इस दिन आप खास अंदाज में उन्हें शुक्रिया कह सकते हैं। आमतौर पर लोग इस दिन को अपने परिवार और दोस्तों के साथ सेलिब्रेट करते हुए अपने घरों में पारंपरिक भोजन का एक साथ आनंद लेते हैं।

    थैंक्सगिविंग डे का इतिहास

    थैंक्‍सगिविंग डे को मनाने की शुरुआत पूर्व अमेरिकी राष्‍ट्रपति फ्रेंकलिन डी रूसवेल्‍ट द्वारा साल 1939 में की गई थी, जिसे बाद में साल 1941 में अमेरिकी कांग्रेस ने मान्‍यता दी थी। थैंक्‍सगिविंग डे को अमेरिका में क्रिसमस के बराबर ही महत्‍वपूर्ण माना जाता है। यही वजह है कि इस दिन पूरे अमेरिका में राष्‍ट्रीय अवकाश रहता है। इसके अलावा ऐसा भी माना जाता है कि इंग्‍लैंड से शरणार्थी के रूप में आए लोगों ने साल 1921 से इस दिन की शुरुआत की थी। इस दिन फसल रोपे जाते थे, जिसे हार्वेस्‍ट डे भी कहा जाता था।

    कहां से आया टर्की खाने का चलन

    इस दिन लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ एक जगह इकट्ठा होकर पारंपरिक भोजन बनाते थे। इस भोजन में मछली और अन्‍य सी-फूड को पकाया जाता था। लेकिन बाद में इस त्योहार में बनाए जाने वाले भोजन में टर्की भी शामिल कर दिया गया, जो आज भी थैंक्‍सगिविंग डे के भोजन के मैन्यू में शामिल है। दरअसल, ऐसी मान्यता है कि हार्वेस्‍ट डे के दिन लोग टर्की का शिकार करते थे और उसे पकाकर खाते थे। तभी से इसे मैन्यू में शामिल किया गया था।

    हालांकि, कुछ लोगों का ऐसा भी मानना है कि जब ब्रिटिश महारानी एलिजाबेथ प्रथम को यह जानकारी मिली कि इंग्‍लैंड पर हमला करने आ रहा स्‍पैनिश जंगी जहाज डूब गया है, तो इसकी खुशी में उन्होंने टर्की पकाने का आदेश दिया था। तभी से यह थैंक्‍सगिविंग डे का हिस्‍सा बन गया।

    Picture Courtesy: Freepik