Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Thanksgiving 2022: थैंक्सिगिविंग पर इन तोफहों के साथ कहें अपनों को शुक्रिया, खास अंदाज में लुटाएं प्यार

    By Harshita SaxenaEdited By:
    Updated: Wed, 23 Nov 2022 06:56 PM (IST)

    हर साल दुनिया के कई देशों में गुरुवार को चौथे नवंबर को थैंक्सगिविंग डे के रूप में मनाया जाता है। इस खास दिन पर लोग एक-दूसरे का शुक्रिया अदा करते हुए सभी के लिए दुआएं करते हैं। इस साल 24 नवंबर को यह दिन मनाया जा रहा है।

    Hero Image
    इन तोहफों के साथ अपनों को कहे शुक्रिया

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। अमेरिका समेत दुनियाभर के ज्यादातर देशों में 24 नवंबर को थैंक्सगिविंग डे के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन को मनाने का खास मकसद किसी अपने या किसी अनजान द्वारा की गई मदद या सहयोग के लिए उनका शुक्रिया अदा करना है। इस दिन हर कोई न सिर्फ एक-दूसरे को शुक्रिया कहता है, बल्कि खास तोफहों के जरिए प्यार भी लुटाता है। इस दिन को सभी लोग साथ मिलकर सेलिब्रेट करते हैं। अगर आप भी इस खास दिन पर किसी को शुक्रिया कहना चाहते हैं, तो हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे तोहफों के बारे में, जिसकी मदद से आप लोगों को खास अंदाज में शुक्रिया रह सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चॉकलेट बुके

    गिफ्ट्स की बात की जाए तो चॉकलेट्स हमेशा से ही लोगों की पहली पसंद रही है। ऐसे में अगर आप किसी भी को प्यार और मिठास के साथ शुक्रिया कहना चाहते हैं तो किसी भी तरह की चॉकलेट का एक बुके तैयार करवाकर थैंक्स गिविंग पर बतौर तोहफा दे सकते हैं।

    पर्सनलाइज्ड मग

    किसी को भी गिफ्ट लेने के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प है। आप जिस भी व्यक्ति को थैंक्स गिविंग पर तोहफा देना चाहते हैं, उसकी तस्वीर एक मग में प्रिंट करवाकर गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं।

    जार केक

    तोहफों के मामले में जार केक भी एक अच्छा ऑप्शन है। किसी को थैंक्यू बोलने के लिए यह एक बेहद प्यारा और अच्छा तरीका हो सकता है। इसके लिए आप जिसे भी गिफ्ट देना चाहते हैं, उसकी पसंद का कोई केक एक जार में पैक करवा कर दे सकते हैं।

    चॉकलेट्स इन मग

    इस गिफ्ट को देने के लिए आप एक काले या सफेद रंग का प्लेन सेरेमिक मग खरीद कर उस व्यक्ति की पसंदीदा कुछ चॉकलेट्स इसमें रख कर थैंक्स गिविंग पर गिफ्ट कर सकते हैं।

    फोटो फ्रेम

    फोटो फ्रेम हमेशा से ही तोहफों में लोगों की पसंद रहा है। यादें संजोने वाले फोटो फ्रेम को आप थैंक्सगिविंग डे पर अपने किसी करीबी को बतौर गिफ्ट दे सकते हैं। अगर आप चाहें तो इस फ्रेम पर उस व्यक्ति की अनमोल यादें तस्वीरों के रूप में लगा सकते हैं।