Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    10 बॉलीवुड सितारे जिन्‍होंने छोड़ा धूम्रपान

    By abhishek.tiwariEdited By:
    Updated: Fri, 11 Aug 2017 01:28 PM (IST)

    31 मई को पूरी दुनिया में 'वर्ल्‍ड नो टोबैको डे' मनाया जाएगा। धूम्रपान सेहत के लिए कितना हानिकारक है। इसीलिए इन 10 कलाकारों ने धूम्रपान को बोला न...

    10 बॉलीवुड सितारे जिन्‍होंने छोड़ा धूम्रपान

    1. सलमान खान :

    बॉलीवुड के दबंग खान यानी कि सलमान एक समय चेन स्‍मोकर हुआ करते थे। लेकिन कुछ समय पहले एक ट्रीटमेंट के चलते सल्‍लू भाई को सिगरेट छोड़नी पड़ी। जिसके बाद वह काफी हेल्‍थ कांशियस हो गए हैं। सलमान अब कभी सिगरेट नहीं पीते।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2. ऋतिक रोशन :

    ऋतिक रोशन को सिगरेट छोड़ने में काफी वक्‍त लगा था। पहले उनके पांच प्रयास विफल रहे थे। इसके बाद उन्‍होंने एक किताब पढ़ी। जिसमें सिगरेट छोड़ने के कुछ तरीके बताए गए थे। इससे ऋतिक को काफी फायदा हुआ और उन्‍होंने स्‍मोकिंग करना बंद कर दिया।

    3. आमिर खान :

    मिस्‍टर परफेक्‍शनिस्‍ट यानी आमिर खान भी सिगरेट के लती थे। लेकिन साल 2011 में जब सबसे छोटे बेटे आजाद के पैदा होने के बाद आमिर ने स्‍मोकिंग को टाटा-बॉय कह दिया।

    4. सैफ अली खान :

    स्‍मोकिंग की लत के चलते सबसे ज्‍यादा खतरा सैफअली खान को था। सिगरेट के लगातार सेवन से सैफ को एक बार हार्ट अटैक भी पड़ा था। जिसके बाद सैफ ने स्‍मोकिंग करना छोड़ दिया।

    5. अर्जुन रामपाल :

    कॉलेज के दिनों में स्‍मोकिंग की लत का शिकार हुए अर्जुन रामपाल के लिए सिगरेट छोड़ना आसान नहीं था। एक्‍टर अर्जुन ने इस बुरी आदत को छोड़ने के कई प्रयास किए। लेकिन आखिर में जब उनको लगा कि इसका असर उनके बच्‍चों पर पड़ेगा, अर्जुन ने स्‍मोकिंग को पूरी तरह से बॉय-बॉय कर दिया।

    6. अजय देवगन :

    अजय देवगन को सिगरेट पीने की काफी लत थी। लेकिन पत्‍नी काजोल के बार-बार मना करने पर अजय को अपनी यह आदत बदलनी पड़ी।

    7. विवेक ओबेरॉय :

    अभिनेता विवेक ओबेरॉय भी धूम्रपान के चलते कैंसर पेशेंट बन चुके हैं। शुक्र है कि उन्‍हें पहली स्‍टेज पर कैंसर का पता चला और समय से उसका इलाज हो पाया, नहीं तो स्‍मोकिंग की इस लत से उन्‍हें भारी कीमत चुकानी पड़ती। फिलहाल विवेक वर्ल्‍ड हेल्‍थ ऑर्गेनाइजेशन के एंटी स्‍मोकिंग मूवमेंट के ब्रांड एंबेसडर हैं।

    8. कोंकणा सेन शर्मा :

    एक्‍ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा भी चेन स्‍मोकर थीं। लेकिन मां बनने के बाद उन्‍होंने स्‍मोकिंग को कतई हाथ नहीं लगाया।

    9. रणबीर कपूर :

    रणबीर कपूर भी कॉलेज लाइफ से सिगरेट पीते आ रहे हैं। लेकिन अब उन्‍होंने मां नीतू कपूर के कहने पर स्‍मोकिंग छोड़ दी।

    10. नाना पाटेकर :

    वेटरन एक्‍टर नाना पाटेकर भी एक समय काफी स्‍मोक किया करते थे। एक दिन उनकी बहन ने नाना को स्‍मोकिंग छोड़ने की बात कही, तब से आज तक नाना पाटेकर ने सिगरेट को हाथ नहीं लगाया।