Teddy Day 2020 Gift : जानें अपने पार्टनर को किस रंग का दें टेडी बीयर, रंग का क्या है महत्व
Teddy Day 2020 Gift ऑरेंज कलर ख़ुशी उत्साह जूनून और लगाव का प्रतीक है। इसलिए जब कभी आप अपने पार्टनर को गिफ्ट दें तो ऑरेंज कलर का टेडी बीयर दें।
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Teddy Day 2020 Gift : वैलेंटाइन वीक चल रहा है और इस वीक के चौथे दिन 10 फरवरी को टेडी डे मनाया जाता है। इस दिन प्रेमी अपनी प्रेमिका को टेडी बीयर देकर अपना प्यार जाहिर करते हैं क्योंकि लड़कियां टेडी अधिक पसंद करती है। हालांकि, बाजार में सभी रंगों के टेडी उपलब्ध है, जिसका अपना विशेष महत्व है।
इस दिन आप अपने पार्टनर को डिफरेंट कलर के टेडी बीयर देकर अपनी भावना को व्यक्त कर सकते हैं। वहीं, अगर आपको डिफरेंट कलर का अर्थ और महत्व नहीं पता है तो आज हम आपको डिफरेंट कलर के टेडी बीयर से जुडी भावनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, आइए जानते हैं।
ब्राउन टेडी बीयर
अगर आप अपने पार्टनर को टेडी बीयर गिफ्ट करना चाहते हैं तो ब्राउन टेडी बीयर भूलकर न दें, क्योंकि ब्राउन कलर का संकेत खतरनाक होता है। जो आपके रिश्ते के लिए सही नहीं है। ऐसे में अपने पार्टनर को ब्राउन टेडी बीयर देने से बचें।
येलो टेडी बीयर
अगर आप अपने पार्टनर को टेडी बीयर गिफ्ट करना चाहते हैं तो येलो टेडी बीयर भी भूलकर न दें, क्योंकि येलो कलर का संकेत रिश्ता खत्म करने से होता है। इसके साथ ही आपके पार्टनर को यह भी संकेत जाता है कि आप उनसे ब्रेअकप चाहते हैं।
पर्पल टेडी बीयर
पर्पल टेडी बीयर यह संकेत करता है कि अब आप अपने रिश्ते से खुश नहीं है, और रिश्ता खत्म करना चाहते हैं। ऐसे में अगर रिश्ते को आगे ले जाना चाहते हैं तो पर्पल टेडी बीयर न दें।
पिंक टेडी बीयर
पिंक टेडी बीयर प्रेम और ख़ुशी का प्रतीक है। ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर को टेडी बीयर गिफ्ट करना चाहते हैं तो पिंक टेडी बीयर गिफ्ट करें।
ऑरेंज टेडी बीयर
ऑरेंज कलर ख़ुशी, उत्साह, जूनून और लगाव का प्रतीक है। इसलिए जब कभी आप अपने पार्टनर को गिफ्ट दें, तो ऑरेंज कलर का टेडी बीयर दें।
वाइट टेडी बीयर
सफेद रंग पवित्रता और सकारात्मकता का प्रतीक है। अगर आप अपने पार्टनर को वाइट टेडी बीयर देते हैं तो ये आपके पवित्र प्यार को दर्शाता है।
ब्लैक टेडी बीयर
भूलकर भी आप अपने पार्टनर को ब्लैक टेडी बीयर न दें। ये आपकी ताकत को दर्शाता है। जिससे आपके पार्टनर को यह सन्देश जाता है कि आप अपने रिश्ते में डोमिनेट करना चाहते हैं। ऐसे में ब्लैक टेडी बीयर गिफ्ट करने से बचें।
रेड टेडी बीयर
हर शुभ कार्य की शुरुआत लाल रंग से की जाती है। ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर को रेड टेडी बीयर देते हैं तो ये आपके रिश्ते के लिए बहुत ही शुभ है। ये आपके कभी न खत्म होने वाले प्यार को भी दर्शाता है।
ग्रीन टेडी बीयर
हरा रंग प्यार, सद्भाव और जूनून को दर्शाता है। ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर को अहसास दिलाना चाहते हैं कि आपका प्यार कभी नहीं खत्म होगा तो इस टेडी डे पर अपने पार्टनर को ग्रीन टेडी बीयर गिफ्ट करें।
ब्लू टेडी बीयर
ये आपके प्यार की गहराई को दर्शाता है, जैसे समंदर की गहराई और आसमान की ऊंचाई नापी नहीं जा सकती है और दोनों का रंग ब्लू है। वैसे ही ब्लू टेडी बीयर से आप अपने प्यार की गहराई को बयां कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।