Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Super Moon 2023: अगस्त में 'सुपरमून' से दो बार जगमगाएगा आसमान, जानें इसे क्यों कहा जा रहा है स्टर्जन मून

    By Ruhee ParvezEdited By: Ruhee Parvez
    Updated: Mon, 31 Jul 2023 12:54 PM (IST)

    Super Moon 2023 अगस्त के महीने में हमें दो सुपर मून देखने का मौका मिल रहा है। पहला सुपर मून अगस्त की पहली तारीख को दिखेगा तो वहीं दूसरी सुपर मून 30 अगस्त को देखा जा सकता है। कई बार फुल मूल को सुपर मून इसलिए कहा जाता है क्योंकि इनका आकार आम दिनों में दिखने वाले चांद की तुलना कहीं ज्यादा बड़ा होता है।

    Hero Image
    Super Moon 2023: अगस्त में फिर दिखेगा 'सुपरमून' देखने का मौका

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Super Moon 2023: अगस्त के महीने में एक तरफ जहां सावन और रक्षाबंधन की धूम रहेगी, वहीं दूसरी तरफ इस महीने में कई खगोलीय घटनाएं देखने का मौका भी मिलेगा। यह घटनाएं बेहद दुर्लभ मानी जा रही हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि अगस्त में एक नहीं बल्कि दो सुपरमून दिखाई देंगे। पहला सुपरमून आप महीने की पहली तारीख को दिख सकेंगे और दूसरा 30 अगस्त की रात को। तो आइए जानते हैं कि इस बार का सुपरमून क्यों है खास।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुपर मून में क्या है खास?

    तो सबसे पहले हम बताते हैं कि सुपरमून में आम चांद की तुलना में क्या अलग होता है। असल में सुपरमून, चंद्रमां से जुड़ी एक बेहदन दुर्लभ घटना होती है, जो साल में सिर्फ दो या तीन बार भी देखने को मिलती है। इस दिन चांद आम दिनों से कहीं ज्यादा बड़ा नजर आता है और साथ ही चमकदार भी होता है। सुपरमून तब होता है जब चांद पृथ्वी के बेहद करीब से गुजरता है। साथ ही यह सूरज और पृथ्वी के बीच में आ जाता है, इसलिए सूरज की किरणें इसे ज्यादा चमकीला बना देती हैं। इस घटना को फुल मून या फिर सुपरमून के नाम से जाना जाता है।

    ब्लू मून और सुपर मून में क्या फर्क है?

    ब्लू मून दिखने में नीले रंग का नहीं होता, बस उसका नाम ब्लू होता है। मतलब यह हुआ कि सुपरमून और ब्लू मून एक ही हैं, बस नाम अलग हैं। जैसा कि हमने बताया कि अगस्त के महीने में दो सुपरमून देखने को मिल रहे हैं। पहले सुपरमून को स्टर्जन मून का नाम दिया गया है, तो दूसरे को ब्लू मून। ऐसा इसलिए क्योंकि एक ही महीने में दो सुपरमून दिखने वाले हैं।

    स्टर्जन मून का क्या मतलब है?

    ओल्ड फॉर्मर्स एल्मैनक के मुताबिक, अगस्त के महीने में जो सुपर मून देखा जाता है उसे पारंपरिक रूप से स्टर्जन चंद्रमा कहते हैं। दरअसल, स्टर्जन एक तरह की मछली का नाम है, जिसकी तादाद अगस्त के महीने में काफी बढ़ जाती है। यही वजह है कि अगस्त में दिखने वाले सुपरमून को स्टर्जन नाम दिया गया। स्टर्जन मछली की खासियत यह है कि इसका आकार भी सुपरमून की तरफ बड़ा होता है। हालांकि, पहले के मुकाबले इस मछली की संख्या काफी कम हो गई है।

    एक नहीं 4 सुपर मून के होंगे दीदार

    अगस्त से पहले जून में भी एक सुपर मून देखा गया था, जिसे स्ट्रॉबेरी मून का नाम दिया गया। ऐसा इसलिए क्योंकि जून में स्ट्रॉबेरीज़ की खेती होती है और यह सुपरमून सी दौरान पड़ा था। दूसरा और तीसरा सुपर मून अगस्त के महीने में पड़ रहा है, जिसे स्टर्जन मून और ब्लू मून के नाम से जाना जा रहा है। साल का आखिरी सुपर मून सितंबर में देखने को मिलेगा। इसलिए अगर आप जून में चूक गए थे, तो तीन और सुपर मून देखने के मौके अभी भी आपके पास है।

    Picture Courtesy: Freepik