Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Summer Plant Care: गर्मियों में इन तरीकों से करें अपने पौधों की देखभाल जिससे वो बने रहें हरे-भरे

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Tue, 05 Apr 2022 12:16 PM (IST)

    Summer Plant Care गर्मियों में तेज धूप आपके पौधों के लिए भी खतरनाक होती है। छांव के साथ-साथ उन्हें सही मात्रा में पानी की भी जरूरत होती है। और क्या चीज़ें पौधों को इस मौसम में रखेंगी हरा-भरा जानते हैं यहां।

    Hero Image
    Summer Plant Care: गर्मियों में पौधों की देखभाल के तरीके

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क, Summer Plant Care: अप्रैल से शुरू होकर मई-जून तक चलने वाली गर्मी में अपने गार्डन को हरा-भरा और खूबसूरत बनाए रखना लोगों के लिए एक बड़ी चुनौती होती है। देखभाल की कमी से अच्छे-भले पौधे सूखने लगते हैं। तो इस मौसम में अपने पौधों की देखभाल कैसे करनी चाहिए, इससे लिए पढ़ें यह लेख।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    - पौधे की सूखी टहनियां या सूखा भाग तुरंत काट देना चाहिए।

    - पौधों में फूल निकल जाने के बाद उसका बड काट दें, जिससे पौधों की एनर्जी उनकी ग्रोथ में काम आएगी।

    - पौधों की कटी टहनियों, सूखे फल और पत्तियों को फेंकें नहीं, बल्कि इनसे कंपोस्ट खाद तैयार करें।

    - ग्राफ्टेड पौधे में अगर कोई ऐसी टहनी है जो कि जड़ के नीचे से निकल रही है तो उसे तुरंत काट दें। अगर वह जंगली ब्रांच बढ़ने लगी तो पौधे पर अच्छी नस्ल के फूल नहीं आएंगे।

    - इस मौसम में पोर्टूलाका और जीनिया जैसे रंग-बिरंगे फूलों के प्लांट्स को ऐसी जगह रखें जहां सुबह की सीधी धूप आती हो तो इनमें ज्यादा फूल खिलेंगे।

    - गुलाब, मोगरा, चमेली, चंपा, कनेर और चांदनी के पौधे बिना कटाई-छंटाई किए अच्छे फूल नहीं देते। इन पौधों की समय से और नियमित रूप से छंटाई होती रहनी चाहिए।

    - गर्मियों में बगीचे और पेड़-पौधों को कीड़ों से दूर रखने के लिए प्राकृतिक कीटनाशक के तौर पर नीम के तेल का इस्तेमाल फायदेमंद होता है।

    यह भी न भूलें

    - मिट्टी के गमले पौधों के लिए सबसे बेस्ट होते हैं क्योंकि वे अतिरिक्त पानी सोखने का काम करते हैं। इससे अगर पौधे में कभी ज्यादा पानी पड़ जाए तो जड़ गलने की प्रॉब्लम नहीं होती।

    - अगर आप किसी पौधे को स्वस्थ बनाकर उससे ज्यादा फूल लेना चाहते हैं तो कटिंग के अलावा समय-समय पर उनकी प्रूनिंग यानी अगर कोई प्लांट केवल लंबाई की दिशा में बढ़ रहा है तो उसे घना बनाने के लिए ऊपरी सिरे की कोमल टहनियों को तोड़ दें। इसके बाद जहां से आपने प्रूनिंग की है, उसके नीचे से ढेर सारी शाखाएं निकलेंगी और उन पर नए फूल भी आएंगे।

    Pic credit- pexels