Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Study table buying tips: बच्चों के लिए लेना है स्टडी टेबल, तो इन चीज़ों का रखें खासतौर से ध्यान

    By Priyanka SinghEdited By: Priyanka Singh
    Updated: Tue, 16 May 2023 09:02 AM (IST)

    Study table buying tips अगर आप अपने बच्चों के लिए नया स्टडी टेबल लेने की सोच रहे हैं तो सिर्फ उसके डिज़ाइन को ही देखकर पैसे न इनवेस्ट करें बल्कि कुछ औ ...और पढ़ें

    Hero Image
    Study table buying tips: स्टडी टेबल खरीदने से पहले ध्यान रखें ये बातें

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Study table buying tips: अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा मन लगाकर पढ़ाई करे, तो उसके लिए पढ़ाई का एक अच्छा वातावरण तैयार करना सबसे पहला स्टेप है, जिसमें स्टडी टेबल का रोल बहुत ही महत्वपूर्ण है। बिस्तर या सोफे पर बैठकर कुछ ही देर पढ़ाई पॉसिबल होती है साथ ही इससे पीठ व गर्दन दर्द की भी प्रॉब्लम हो सकती है। तो हर तरह से बेहतर ऑप्शन है स्टडी टेबल, तो इसे चुनते वक्त किन बातों पर गौर करना है जरूरी, जान लें इसके बारे में। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसा हो स्टडी टेबल?

    पढ़ाई के दौरान बहुत ज्यादा फोकस करने की जरूरत होती है। तो इसके लिए घर में एक अलग से रूम हो, तो बेस्ट है लेकिन अगर कमरा न हो, तो घर में ही एक शांत कोना तैयार करें। बस जगह कोई भी हो, उनके लिए स्टडी टेबल होना जरूरी है क्योंकि आज भी कम्प्यूटर या लैपटॉप पर बैठकर फुल फोकस के साथ पढ़ाई नहीं की जा सकती। इस वजह से स्टडी टेबल जरूरी माना जाता है।

    स्टडी टेबल बनवाएं या खरीदें?

    वैसे तो आजकल मार्केट में स्टडी टेबल आसानी से मिल जाते हैं लेकिन कुछ लोग अपने हिसाब से इसे बनवाते भी हैं। हां, बनवाने में कई बार ज्यादा वक्त लग जाता है। तो अगर आप खरीदने जा रहे हैं, तो थोड़ा होमवर्क करके जाएं। स्टडी टेबल में कम्प्यूटर और लैपटॉप के अलावा किताब-कॉपी रखने के लिए भी जगह होनी चाहिए। टेबल के बुक रैक में अगर कैबिनेट हो तो और बढ़िया। इसमें पढ़ाई से जुड़ी और दूसरी चीज़ें जैसे- जियोमेट्रिक बॉक्स, डिक्शनरी वगैरह रखे जा सकते हैं।

    टेबल पर घड़ी भी हो

    स्टडी टेबल पर एक और जरूरी चीज रखनी नहीं भूलनी चाहिए और वो है घड़ी। टेबल पर एक ऐसा स्टैंड भी होना चाहिए जिसमें कैलेंडर, पेन, पेपर नाइफ, मैग्नीफाइंग ग्लास, कैंची, स्केल आदि रखने की जगह हो। आजकल मार्केट में घड़ी वाले स्टैंड आते हैं जिसमें ये सारी चीज़ें रखने की जगह होती है। तो उसे स्टडी टेबल पर रखें। घड़ी अलॉर्म वाली हो तो बेहतर, इससे बच्चे अलग-अलग सब्जेक्ट की पढ़ाई के लिए टाइम फिक्स कर सकते हैं जिसमें अलॉर्म करेगा उनकी मदद।

    तो इन सारी बातों पर गौर करके ही बच्चों के लिए स्टडी टेबल लेने के बारे में सोचें। 

    Pic credit- freepik