Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिन में महिलाओं का इतने घंटे तक बैठे रहना है खतरे की घंटी

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Thu, 19 Jan 2017 05:52 PM (IST)

    घंटों बैठे रहने से सेहत से जुड़ी तमाम समस्‍याएं होने लगती हैं, मगर इस खतरे की घंटी से महिलाएं जरूर अनजान होंगी।

    दिन में महिलाओं का इतने घंटे तक बैठे रहना है खतरे की घंटी

    जी हां, ज्यादा देर तक बैठे रहने वाली महिलाएं सावधान हो जाएं। नए शोध का दावा है कि दिन में दस घंटे से ज्यादा समय तक बैठे रहने और कम शारीरिक गतिविधियों के चलते जल्दी बुढ़ापा आ सकता है। अमेरिकी शोधकर्ताओं के अनुसार, रोजाना 40 मिनट तक हल्का-फुल्का व्यायाम करने वाली महिलाओं के टेलोमेर में गिरावट में कमी पाई गई। यह कम्पाउंड डीएनए के अंतिम छोर पर पाया जाता है जो क्रोमोसाम्स में कमी और बुढ़ापे को रोकता है।

    टेलोमेर में गिरावट से कोशिकाओं की उम्र घटने लगती है। यही नहीं खराब स्वास्थ्य और जीवनशैली जैसे मोटापा, धूमपान से भी यह प्रक्रिया तेज हो सकती है। टेलोमेर में गिरावट का संबंध हृदय रोग, डायबिटीज और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से भी है।


    यह भी पढ़ें: बड़े काम के हैं ये विटामिन, आपको दे सकते हैं स्‍मार्ट बच्‍चा

    कैलीफोर्निया यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता अलाद्दीन शादयाब ने कहा, 'हमारे शोध से पता चला कि सुस्त जीवनशैली से कोशिकाओं की उम्र तेजी से घटती है। वहीं सही जीवनशैली और व्यायाम से टेलोमर की गिरावट कम की जा सकती है।'

    पीटीआई

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें