Silver Jewellery: चांदी को चमकाने के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय, दूर होगा कालापन
Silver Jewellery पुरानी चांदी को आप मिनटों में चमका सकते हैं। इसके लिए आप कुछ असरदार घरेलू टिप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। दिवाली के दौरान चांदी की वस्तुओं की ज्यादा जरूरत होती है। फेस्टिवल के दौरान ये आइडिया आजमा सकते हैं।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Silver Jewellery: चांदी की गहने या बर्तन जितनी पुरानी होती हैं, उतनी ही उसकी चमक फीकी पड़ने लगती है। कई बार तो घर में रखी हुई चांदी की चीजें इतनी काली पड़ जाती है कि उन्हें पहचानना मुश्किल हो जाता है। अक्सर त्योहारों के दौरान चांदी की गहने या बर्तन की आवश्यकता होती है, ऐसे में आप इन चीजों को साफ करने के लिए घरेलू टिप्स अपना सकते हैं। जिससे चांदी चमकने लगेगा।
बेकिंग सोडा
गर्म पानी में बेकिंग सोडा मिला दें, अब ब्रश की मदद से इस पेस्ट को चांदी की गहने या बर्तन पर रगड़ें। इसके बादे धोकर सूखा लें, इससे कालापन दूर होगा।
टूथपेस्ट
चांदी को साफ करने के लिए आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। ब्रश की सहायता से टूथपेस्ट को चांदी पर लगाएं। फिर गर्म पानी में डूबो दें, कुछ देर बाद इसे बाहर निकाल कर सूखे कपड़े से पोंछ लें।
सिरका
सिरके से भी चांदी का कालापन दूर होता है। सिरके में नमक मिला दें, फिर इस घोल को चांदी पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। इसके बाद इसे गर्म पानी से धो लें। फर्क नजर आएगा।
टोमेटो सॉस
टोमेटो सॉस से चांदी का कालापन दूर किया जा सकता है। आप चांदी पर टोमेटो सॉस लगा कर 30 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद साफ कपड़े से चांदी को रगड़ कर साफ कर लें, फिर गर्म पानी से धो लें। ऐसा करने से चांदी की चमक वापस आ जाएगी।
डिटर्जेंट पाउडर
चांदी को साफ करने के लिए आप डिटर्जेंट पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। गर्म पानी में डिटर्जेंट पाउडर मिला लें, अब इसमें चांदी को डाल कर थोड़ी देर के लिए छोड़ दे। बाद में साफ पानी से चांदी को धो लें। इससे भी कालापन दूर होता है।
सेनिटाइजर
आप हैंड सेनिटाइजर से चांदी को साफ कर सकते हैं। सबसे पहले आप सेनिटाइजर को किसी बर्तन में रख लें, अब इसमें चांदी को भिगोकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर स्क्रब की मदद से इस पर रगड़ें, इससे कालापन दूर होगा।
फॉयल पेपर
एल्युमिनियम फॉयल पेपर, जो खाना पैक करने के काम आता है। इसका प्रयोग कर आप चांदी को चमका सकते हैं। इसके लिए आप पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा मिला लें, फिर इसमें चांदी को डाल दें। कुछ देर बाद पानी से निकाल कर फॉयल पेपर से रगड़ लें। इससे चांदी में चमक आती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।