Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिता पंकज कपूर ने बताई बेटी सना कपूर को हिंदी फिल्मों में काम हासिल करने की तरकीब

    By Aarti TiwariEdited By:
    Updated: Sat, 17 Sep 2022 06:15 PM (IST)

    कलाकारों के बच्चे जब फिल्म इंडस्ट्री में आते हैं तो उन पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव रहता है। ऐसा ही दबाव अभिनेता पंकज कपूर और अभिनेत्री सुप्रिया पाठक की बेटी सना कपूर ने भी महसूस किया है।

    Hero Image
    सरोज का रिश्ता से एक बार फिर कुछ अलग लेकर आ रही हैं सना कपूर

     प्रियंका सिंह

    ‘शानदार’ और ‘रामप्रसाद की तेहरवीं’ के बाद सना हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सरोज का रिश्ता’ में मुख्य किरदार में नजर आईं। आसपास दिग्गज कलाकारों की मौजूदगी होने के बावजूद सना ने काम पाने के लिए उनकी मदद नहीं ली। इसकी वजह बताते हुए सना कहती हैं, ‘मुझे अभिनय केवल इसलिए नहीं करना था कि माता-पिता या भाई कलाकार हैं। खुद पर आत्मविश्वास कायम करने के लिए यह देखना जरूरी था कि क्या मुझमें अभिनय को लेकर वो जुनून और प्रतिभा है। हर किसी का अपना अलग संघर्ष होता है। मैं अपने तरीके से कोशिश कर रही हूं। अब इस इंडस्ट्री से मुझे प्यार हो गया है।’

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘शानदार’ फिल्म के बाद अगली फिल्म करने के बीच आए अंतराल को लेकर सना कहती हैं, ‘मैं भी चाहती हूं कि और काम करूं, लेकिन मुझे किरदार पसंद भी आना चाहिए। स्क्रिप्ट पढ़कर लगना चाहिए कि इस कहानी को तो दर्शकों तक पहुंचाना ही है। मैं आम लोगों की ही तरह आडिशन प्रक्रिया से गुजरी हूं। उस चक्कर में कई बार ऐसे प्रोजेक्ट की ओर चली जाती थी, जो आगे चलकर बनते ही नहीं थे। मैं भाग्यशाली हूं कि ऐसे खानदान में पैदा हुई जहां दिग्गज कलाकार हैं। मेरी शादी भी ऐसे ही परिवार में हुई है। फिल्मों से इतर असल जिंदगी से जुड़ी तमाम बातों से सीखने को मिलता है। इतने दिग्गज जब आपके आसपास हों, तो उनके सामने खड़े होना मुश्किल होता है। मैं खड़े होने की कोशिश भी नहीं कर रही। जब मैंने यह बात पापा से की थी कि आप लोगों की बेटी हूं, जब इंडस्ट्री में आऊंगी, तो दबाव होगा। उन्होंने यही कहा था कि यह सब मत सोचो, अपना काम पूरी मेहनत से करो। डैड की वह बात घोटकर बस आगे बढ़ रही हूं।’

    उल्लेखनीय है कि सना की शादी अभिनेत्री सीमा पाहवा और अभिनेता मनोज पाहवा के बेटे मयंक पाहवा से हुई है।