Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन घरेलू उपायों से दूर करें कपड़ों पर लगे जिद्दी दाग-धब्बे

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Tue, 01 Dec 2020 12:23 PM (IST)

    इतना भी मुश्किल नहीं कपड़ों पर लगे चॉकलेट कॉफी और पसीने के दाग-धब्बे मिटाना। जी हां क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कुछ घरेलू उपायों के बारे में जो करेंगे ...और पढ़ें

    Hero Image
    शर्ट पर लगे दाग को मैग्नीफाइंग ग्लास से दिखाती लड़की

    कई बार महंगे कपड़ों को भी हम वॉर्डरोब से सिर्फ इसलिए आउट कर देते हैं क्योंकि उनमें लगे दाग-धब्बों को हटाना एक मुश्किल और नामुमकिन टास्क नजर आता है। तो आपको बताना चाहेंगे कि ये काम मुश्किल जरूर है लेकिन नामुमकिन बिल्कुल भी नहीं। चाय, कॉफी के जिद्दी दागों को भी आप कुछ टिप्स की मदद से काफी हद तक हटा सकती हैं। तो आइए जानते हैं और किन-किन चीज़ों का इस्तेमाल है दाग-धब्बों को हटाने में कारगर। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. रेड वाइन का दाग

    कपड़ों में लगे रेड वाइन के दाग को हटाने के लिए उसे नमक से कवर कर दें। जो दाग को एब्जॉर्ब कर लेता है जिसका पता  नमक के गुलाबी रंग से चल जाएगा। फिर इस कपड़े को डिटर्जेंट वाले ठंडे पानी में कुछ देर भिगो कर रख दें। इसके बाद अच्‍छी तरह से धो लें। फिर भी दाग नहीं जाता है तो इस प्रक्रिया को फिर से दोहराएं।

    2. कॉफी का दाग

    कपड़ों पर लगे कॉफी के दाग को तुरंत पहले ठंडे पानी से साफ करें। फिर डिटर्जेंट से साथ दाग को कवर करें और कपड़े धोने वाले ब्रश से हल्के हाथों से वहां रगड़ें। 5-10 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर गर्म पानी से कपड़े को साफ करें। इससे दाग काफी हद तक कम हो जाता है।

    3. पसीने या अन्य दाग

    पसीना, उल्‍टी और अन्‍य प्रकार के लिक्विड दाग दूर करने के लिए गर्म पानी मिले डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें। कई बार दाग तो निकल जाते हैं लेकिन उनकी गंध आसानी से नहीं जाती। इसके लिए कपड़े को एक बार और वॉश कर लें। 

    4. स्याही का दाग

    कपड़े पर लगे स्‍याही के दाग को हटाना मुश्किल हो सकता है। तो इसके लिए आप अल्‍कोहल का इस्तेमाल करके देखें। वैसे मिथइलेटेड स्पिरिट्स या हेयर स्‍प्रे का भी उपयोग कर सकती हैं। जिससे उनका रंग हल्का हो जाता है। इसके बाद नॉर्मल वॉश कर लें।

    Pic credit- Freepik