Relationship Tips: रिश्ते में कलह का कारण बनती हैं आपकी ये 5 गलतियां, आज ही करें अपनी आदत में सुधार
रिश्तों में लड़ाई-झगड़े होना आम बात है। लेकिन अगर आपके रिश्ते में कलह लगातार बढ़ता जा सकता है तो इसकी वजह आपकी कुछ गलतियं हो सकती हैं जिसकी वजह से आप अनजाने में ही अपना रिश्ता खराब कर रहे हैं। इनकी पहचान कर इन्हें जल्द ही सुधारें।
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Relationship Tips: रिश्ता चाहे जो भी हो, लड़ाई-झगड़े और तकरार होना लाजमी है। किसी रिश्ते में थोड़ी बहुत नोंकझोक होना आम बात है। लेकिन, जब यह नोंकझोक मनमुटाव में बदलने लगे और आपके रिश्ते में दूरियां आने लगे, तो आपको सतर्क होने की जरूरत है। दरअसल, आज के समय में ज्यादातर लोगों में धैर्य की कमी देखने को मिल रही है। इतना ही नहीं लोग अपने इगो की वजह से कई बार अपने करीबियों को दुख तक पहुंचाने लगे हैं। इन छोटी-छोटी चीजों की वजह से ही आजकल रिश्ते काफी प्रभावित होने लगे हैं। अगर आपके रिश्ते में भी लगातार कलह बना रहता है, तो इसकी वजह आपकी कुछ गलतियां हो सकती हैं, जिनकी पहचान कर इन्हें जल्द से जल्द दूर करना जरूरी है।
पर्याप्त समय न देना
मौजूदा समय में हर कोई अपने काम में काफी व्यस्त है। ऐसे में एक-दूसरे के लिए समय निकाल पाना काफी मुश्किल हो जाता है। लेकिन अगर आप किसी रिलेशन में हैं या अपने परिवार के साथ रह रहे हैं, तो यह बेहद जरूरी है कि आप अपने करीबियों को समय दें। किसी भी रिश्ते को खुशहाल बनाए रखने के लिए साथ समय बिताना बेहद जरूरी है। ऐसे में अक्सर समय न देने की वजह से रिश्तों में दूरियां आनी शुरू हो जाती है।
झूठ बोलना या बातें छिपाना
झूठ किसी भी रिश्ते के लिए सबसे खतरनाक माना गया है। झूठ बोलने से आप न सिर्फ अपने पार्टनर का विश्वास खो सकते हैं, बल्कि सच सामने आने बातें और भी ज्यादा बिगड़ सकती है। किसी भी रिश्ते की नींव सच से रखी जाती है, ऐसे में झूठ बोलने से आपका रिश्ता कमजोर हो सकता है। इसके अलावा अपने पार्टनर से बातें छिपाना भी आपके रिश्ते में दरार ला सकता है।
हिंसा करना या अपशब्द कहना
अक्सर लड़ाई-झगड़े के दौरान लोग गुस्से में एक-दूसरे को अपशब्द कह देते हैं। कभी-कभी तो बात इस हद तक बढ़ जाती है कि हिंसा तक हो जाती है। ऐसे में अगर आप भी अपने रिश्ते में ऐसी गलतियां कर रहे हैं, तो समय रहते अपनी इस आदत में बदलाव कर लें, क्योंकि आपका यह बर्ताव आपके पार्टनर को आपसे दूर कर सकता है।
अपने पार्टनर को धोखा देना
अगर आप किसी रिश्ते में हैं, तो उसमें वफादारी बेहद जरूरी है। दो लोगों के बीच का रिश्ता इसी वफादारी और विश्वास पर टिका रहता है। लेकिन जब आपके पार्टनर को इस बात का एहसास होता है कि आप उन्हें धोखा दे रहे हैं, तो यह आपके रिश्ते को काफी प्रभावित करता है। एक बार भरोसा टूटने के बाद रिश्ते में खुशहाली लाना काफी मुश्किल हो जाता है।
मुद्दों का टालना
रिश्तों में अक्सर कोई न कोई छोटी-मोटी परेशानियां बनी रहती हैं। ऐसे में अगर आप उन परेशानियों या मुद्दों को सुलझाने की बजाय टालने की कोशिश करते रहेंगे, तो इसका असर आपके रिश्ते पर पड़ने लगेगा। आपका यह रवैया लगातार आपके पार्टनर को आपसे दूर करता रहेगा और यह रिश्ते में कलह का कारण बन जाएगा।
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
Picture Courtesy: Freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।