Relationship Tips: अगर आप अपने प्यार भरे पलों को तरोताजा बनाए रखना चाहते हैं, तो यहां दिए टिप्स करें फॉलो
Relationship Tips ऑफिस में डेडलाइन का प्रेशर लोन के ईएमआई का तनाव और घर में एक-दूसरे के लिए समय की कमी का असर कपल्स की लाइफ पर भी पड़ता है। अगर आप अपने रिश्ते को तरोताजा बनाए रखना चाहते हैं तो ये टिप्स कर सकते हैं इसमें आपकी मदद।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Relationship Tips: आज रिश्ते में मजबूती के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है दंपती का एक साथ समय बिताना या परिवार के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताना। अगर आप रिश्ते में समय को खर्च कर रहे हैं तो यकीन मानें इससे मजबूत नींव और कोई दूसरी नहीं हो सकती, लेकिन दोनों के वर्किंग होने की वजह से अधिकतर कपल्स के पास एक-दूसरे के लिए वीकेंड के अलावा और कभी समय ही नहीं रहता। यह समय की कमी रिश्तों की कड़ी को कमजोर बना रही है। ऐसे में यह जरूरी है कि कपल्स थोड़ी स्मार्टनेस दिखाकर एक-दूसरे के साथ समय बिताने के अन्य विकल्प तलाशें। वक्त के हिसाब से खुद में थोड़ा बदलाव करके और कुछ आदतों को अपनाकर आप अपने रिश्ते की डोर को कमजोर होने से बचा सकते हैं।
तनाव को न होने दें हावी
तनाव न सिर्फ सेहत और सुंदरता बिगाड़ता है, बल्कि यह अंतरंग पलों का भी दुश्मन है। तनाव में रहने पर कोई भी इंसान रोमांटिक नहीं हो सकता और जब रोमांस ही नहीं रहेगा, तो नजदीकियां कैसे बढ़ेंगी? आज की लाइफस्टाइल में तनाव से पूरी तरह बचा तो नहीं जा सकता, लेकिन कुछ आसान तरकीबें जैसे- योग और मेडिटेशन के जरिए दूर रहा जा सकता है। अंतरंग पलों का रोमांच बनाए रखने के लिए आपके बेडरूम में स्ट्रेस की नो एंट्री जरूरी है।
दें जादू की झप्पी
आप कितने भी थके हुए क्यों न हो अगर बेडरूम में जाते ही पार्टनर को प्यार भरी जादू की झप्पी दें, तो आपकी थकान पल भर में छूमंतर हो जाती है और आपका मूड भी रोमांटिक हो जाता है। दरअसल, प्यार भरे स्पर्श से ऑक्सीटोसिन हॉर्मोन का लेवल बढ़ जाता है, जिससे आप रिलैक्स महसूस करते हैं। ऐसे में पार्टनर से आपकी करीबी बढ़ती है।
न करें इधर-उधर की बातें
बेडरूम में जाने पर किसी भी तरह की बाहरी बातें, जैसे- किचन की बातें, ऑफिस या कलीग्स की बातें आदि डिस्कस न करें। उस समय में सिर्फ आप दोनों ही होने चाहिए। उस कमरे में सिर्फ दोनों अपने बारे में बात करें। अपनी कुछ पुरानी यादें ताजा करें। पहली मुलाकात व शादी से जुड़ी दिलचस्प बातें शेयर करें। उस वक्त साथ बिताए अच्छे पलों की ही बात करें। बुरे अनुभवों को भूल जाएं। इससे आप दोनों अच्छा महसूस करेंगे और एक-दूसरे के करीब आएंगे।
बेवजह भी खटखटाएं फोन
शादी के शुरुआती कुछ महीनों में तो दंपती फोन पर खूब बातें करते हैं। मगर साल बीतते-बीतते फोन कॉल्स आना लगभग बंद हो जाते हैं। आप ऐसी गलती न करें, कभी-कभार यूं ही बेवजह उन्हें फोन मिला दें और रोमांटिक बातें करें जो आप अपने रिश्ते की शुरुआत में किया करते थे। पार्टनर के लिए कुछ स्पेशल प्लैन बनाया है, तो फोन करके उन्हें हिंट दें। इससे वह बेताबी से शाम को आपसे मिलने का इंतजार करेंगे।
Pic credit- freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।