Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Relationship Problem: रिश्ते में आ रही खटास की एक बहुत बड़ी वजह बन रहा है आपके बातचीत का लहज़ा

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Tue, 26 Apr 2022 09:00 PM (IST)

    Relationship Problem हर एक रिश्ता खास होता है इसलिए जब उनमें खटास आती है तो उसे झेलना बहुत मुश्किल हो जाता है। आजकल रिश्ते में आ रही दरार की एक बड़ी जो सामने आ रही है वो है बातचीत का लहज़ा।

    Hero Image
    Relationship Problem: रिलेशनशिप को मजबूत बनाएं इन टिप्स की मदद से

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क, Relationship Problem: पहले की तरह अब लोग अपनी फीलिंग्स, अपनी सोच और सामने वाले के बारे में अपनी राय को बताने से घबराते नहीं और दबाकर नहीं रखते बल्कि इन्हे बिना किसी टेंशन खुलकर जाहिर करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसका सीधा-सीधा मतलब है कि लड़ाई- झगड़े, संपत्ति विवाद, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स ही सिर्फ वजहें नहीं हैं तलाक के, बल्कि रिलेशनशिप में आ रही दरार की बड़ी वजह आपस में बातचीत का लहजा भी है। रिलेशनशिप एक्सपर्ट्स का मानना है कि शादी के पहले के दो महीनों और शादी के बाद के तीन महीनों के आपसी बातचीत से ही कपल्स के रिश्तों की उम्र का पता लग जाता है। अगर होने वाली पत्नी या पति में से कोई दूसरे की पर्सनैलिटी को कम आंकता है या दूसरे को ऐसा लगता है कि यह रिश्ते की गलत शुरुआत है।

    इसका बेहतर तरीका यह है कि जैसे ही आपको लगे कि आपका होने वाला पार्टनर या हो चुका पार्टनर आपकी पर्सनैलिटी को कम आंक रहा है या आपके बारे में सोच ही नहीं रहा तो बिना किसी जलन और चुप्पी साधे सीधे तरीके से कह दें कि आप मुझे अंडर रेट कर रहे हैं। ऐसी सिचुएशन तब आती है जब होने वाले पति-पत्नी अलग-अलग फील्ड से हों और दोनों के मन में दूसरे के पेशे के लिए कोई आदर भाव न हो या किसी एक के मन में दूसरे के पेशे को लेकर कई किस्म की गहतफहमियां हों।

    - अगर आपको एक-दूसरे से अटूट प्यार और आदर चाहिए तो कोई भी बात छिपाएं नहीं। सहजता से कह दें। बातों को छिपाना आपसी रिश्ते के लिए खतरनाक होता है।

    - भले ही अब आप एक रिश्ते में बंध चुके हैं लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं कि आपको हर वक्त एक-दूसरे के साथ ही सारे काम करने हैं। पार्टनर को थोड़ा स्पेस भी दें। हर किसी को एक पर्सनल स्पेस की जरूरत होती है। जो इस बात को समझें।

    Pic credit- pexels