Ramadan Mubarak 2022: अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को इन मैसेज के ज़रिए कहें 'रमज़ान मुबारक़'
Ramadan Mubarak 2022 2 अप्रैल को चांद रात थी। 3 अप्रैल यानी आज से रमज़ान का पाक महीना शुरू हो चुका है। ऐसे में आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इस ...और पढ़ें

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Ramadan Mubarak 2022: मुस्लिम समुदाय के लिए रमज़ान का महीना बेहद ख़ास माना जाता है। रमज़ान का पाक महीना साल 2022 में 3 अप्रैल से शुरू हो रहा है। यानी तीन आज से इस समुदाय के सभी लोग अगले एक महीने तक रोज़ा रखेंगे। जिसके बाद मई की 3 तारीख को ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाएगा। हालांकि, अभी ईद को आने में वक्त है, लेकिन इस समुदाय के लोग रमज़ानों को भी एक त्योहार की तरह ही मनाते हैं। एक साथ मिलकर सहरी करते हैं और फिर एक साथ इफ्तार भी करते हैं।
इस्लाम में रमज़ान के महीने को बरकतों का महीना माना गया है। इसलिए दिल खोलकर अच्छे काम करते हैं और अल्लाह से दुआ करते हैं। रमज़ान का चांद दिखते ही लोग एक दूसरे को चांद रात मुबारक या रमज़ान मुबारक करते हैं। सोशल मीडिया पर भी सबको शुभकामनाएं भेजी जाती हैं। आप भी इन खूबसूरत मैसेज के ज़रिए अपने करीबी लोगों दुआएं और मुबारकबाद भेज सकते हैं।
आसमान पे नया चांद है आया
सारा आलम खुशी से जगमगाया
हो रही है सहर-ओ-इफ्तार की तैयारी
सज रही हैं दुआओं की सवारी
पूरे हो आपके हर दिल के अरमान
मुबारक हो आप सब को प्यारा रमजान!
ना रहेगा ये सदा, कुछ ही दिन का मेहमान है
रहमत से भर लो झोलियां, गुजर रहा माह-ए-रमजान है
रमज़ान मुबारक!

रमज़ान लेकर आया है
दुआओं की झोली में, ख़ुदा के अल्फाज़
दिल से अल्लाह को याद करो
और पढ़ते रहिए नमाज़
Happy Ramadan 2022
“आपको रमज़ान मुबारक हो। आप और आपके परिवार पर अल्लाह की रहमत हमेशा चमकती रहे!”

रमज़ान में हो जाए सबकी मुराद पूरी
मिलें सबकों ढेरों खुशियां
और न रहे कोई इच्छा अधूरी
Ramadan Mubarak 2022
चांद सूरज और ये तारे
कहने आए हैं तुमको सारे रमजान में
रोजे की मांगो दुआ
और समझो हर सपना है पूरा हुआ
Happy Ramadan 2022!

ऐ माह-ए-रमज़ान आहिस्ता चल, अभी काफी कर्ज़ चुकाना है,
अल्लाह को करना है राज़ी और गुनाहों को मिटाना है
ख्वाबों को लिखना है और रब को मनाना है
रमज़ान मुबारक!

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।