Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy Promise Day 2022: इन मैसेजेस और शायरी के जरिए करें साथ निभाने और प्यार करने का वादा

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Fri, 11 Feb 2022 08:28 AM (IST)

    Promise Day 2022 आज के दिन लोग एक-दूसरे मतलब अपने चाहने वालों से तरह-तरह के वादे करते हैं तो इन मैसेजेस और शायरी के जरिए कुछ अलग अंदाज में मनाएं आज का ये खास दिन। जो स्योर सामने वाले को स्पेशल फील कराएंगे।

    Hero Image
    महिला और पुरूष एक दूसरे का हाथ थामे

    Valentine Week का पांचवां दिन Promise Day के रूप में मनाया जाता है। जब प्यार करने वाले लोग एक-दूसरे से तरह के वादे करते हैं। लेकिन ये दिन सिर्फ प्यार करने वालों के लिए ही खास नहीं होता बल्कि इस दिन आप खुद से, अपने दोस्तों, मम्मी-पापा से भी प्यार करने, साथ निभाने का वादा कर सकते हैं। तो इस खास दिन आप अपने करीबियों को व्हाट्सऐप, फेसबुक पर भेज सकते हैं ये प्यार भरे मैसेज।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. वादा है तुझसे कभी रूलाएंगे नहीं,

    हालात जो भी हो तुझे भुलाएंगे नहीं,

    छुपा के अपनी आंखों में रखेंगे तुझको,

    दुनिया में किसी और को दिखाएंगे नहीं।

    Happy Promise Day 2022

    2. खुशबू की तरह मेरी हर सांस में,

    प्यार अपना बसने का वादा करो,

    रंग जितने तुम्हारी मोहब्बत के हैं,

    मेरी दिल में सजाने का वादा करो।

    Happy Promise Day 

    3. लम्हें ये सुहाने साथ हो ना हो,

    कल में आज जैसी बात हो ना हो,

    दोस्ती रहेगी हमेशा दिल में,

    चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो न हो।

    Happy Promise Day 2022

    4. वादा है कभी न होगी दूरी तुमसे हमारी,

    हर लम्हा रहेगी चाहत तुम्हारी,

    पल-पल चाहेंगे तुम्हें इस कदर की

    एक पल भी तुम्हें कमी महसूस न होगी हमारी।

    Happy Promise Day

    5. कल न हम होंगे न गिला होगा,

    सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा,

    जो लम्हें हैं चलो हंसकर बिता लें,

    जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा।

    Happy Promise Day 2022

    6. हम न अजनबी हैं न पराए हैं,

    आप और हम एक ही रिश्ते के साये हैं,

    जब जी चाहे महसूस कर लीजिएगा,

    हम तो आपकी मुस्कुराहटों में समाए हैं।

    Happy Promise Day

    7. मोहब्बत में मैं खुद को भूल जाऊंगा,

    रहा वादा तेरी शोहबत में मैं दुनिया भूल जाऊंगा,

    कभी आजमाना हमें भी अपनी महफिल में,

    मैं तेरी खातिर दुनिया ए महफिल भूल जाऊंगा।

    Happy Promise Day 2022

    8. हमारी नादान गलतियों से कभी टूट न जाना,

    हमारी शरारतों से कभी रूठ न जाना,

    तुम्हारी चाहत ही हमारी जिंदगी है,

    इस प्यारे से बंधन को कभी भूल न जाना।

    Happy Promise Day

    9. एक प्यारा सा दिल जो कभी नफरत नहीं करता,

    एक प्यारी से मुस्कान जो कभी फीकी नहीं पड़ती,

    एक अहसास जो कभी दुख नहीं देता,

    और एक रिश्ता जो कभी खत्म नहीं होता।

    Happy Promise Day 2022

    10. हम निभाएंगे ये रिश्ता मरते दम तक,

    हंसाएंगे आपको खुशी से गम तक,

    दोस्ता वादा है तुझसे कभी ना छोड़ के जाएंगे,

    रहेंगे साथ आखिरी दम तक।

    Happy Promise Day

    Pic credit- unsplash