Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pose Ideas for Photos: एक ही स्टाइल में अपनी फोटोज़ देखकर हो चुकी हैं बोर, तो यहां से लें नए पोज़ के आइडियाज़

    By Priyanka SinghEdited By: Priyanka Singh
    Updated: Tue, 18 Jul 2023 03:17 PM (IST)

    Pose Ideas for Photos अगर आप भी आउटिंग ट्रिप गेट-टूगेदर किटी पार्टीज़ या फिर सोलो फोटोज़ क्लिक कराने के लिए ढूंढ़ रहे हैं पोज़ आइडियाज तो यहां दिए गए ऑप्शन्स पर डालें एक नजर। जहां पोज़ की इतनी वैराइटी है कि आप अपने फोटो एल्बम को बना सकते हैं शानदार। बिना और देर किए आइए देखते हैं इन आइडियाज को।

    Hero Image
    Pose Ideas for Photos: फोटोज़ के लिए पोज़ आइडियाज

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Poses Ideas for Pictures: मोबाइल की गैलरी खंगालते हुए मैंने नोटिस किया कि मेरी ज्यादातर फोटोज़ एक ही पोज में है। पहाड़ों से लेकर बीच हो या रेगिस्तान हर जगह मैंने एक ही पोज़ में फोटोज़ क्लिक कराई हैं। जिस वजह से अब मेरा फोटोज़ क्लिक कराने का शौक कम हो चुका है। अब तो ट्रिप पर जाने से पहले मेरा टाइम सेलिब्रिटीज़ की प्रोफाइल देखने या इंटरनेट पर अलग-अलग पोज़ आइडियाज़ देखने में बीतता है, तो अगर आपके साथ भी होता है ऐसा, तो आज हम यहां कुछ अलग तरह के पोज़ आइडियाज के बारे में जानेंगे। जिससे आप अपनी हर एक फोटोज़ में नजर आएंगी हटके।     

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एथनिक और वेस्टर्न आउटफिट में पोज़ आइडियाज

    View this post on Instagram

    A post shared by 𝐇𝐢, 𝐢'𝐦 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐡𝐚 🌸 (@my_c.l.i.c.k.s)

    एथनिक से लेकर वेस्टर्न आउटफिट्स में कैसे पोज़ देना है कि फोटोज़ एकदम हटके नजर आए, इसके लिए आप यहां से आइडियाज ले सकते हैं। आपके इमेजिन से ऊपर यहां पोज आइडियाज़ हैं, तो स्योर अब आपकी फोटोज़ में वैराइटी नजर आएगी।

    सोलो पोज आइडियाज़

    सोलो पोज़ के लिए यहां इतने अच्छे-अच्छे और यूनिक आइडियाज़ हैं, जो डेफिनेटली आपके फोटो एल्बम को बना देंगे शानदार। ट्रिप के अलावा यहां दिए गए पोजेज को आप और भी दूसरी जगहों पर कर सकती हैं ट्राई। 

    कपल पोज आइडियाज

    View this post on Instagram

    A post shared by Best Couple Poses 😍 (@couple__poses)

    View this post on Instagram

    A post shared by OMAR SPANESHI (@omarspaneshi)

    अगर आप पार्टनर के साथ कुछ अच्छे क्लिक्स कराना चाहती हैं, तो इसके आइडियाज़ आप यहां से ले सकती हैं। सिंपल, रोमांटिक, क्यूट, फनी, हर तरह के पोज़ यहां हैं। बस सेव कर लें उसे अगले ट्रिप के लिए।

    तो मिल गए ना आपको काफी सारे आइडियाज़। अब कम से कम आपको भी अपनी फोटो गैलरी देखकर अच्छी लगेगी।