Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pet Care Tips: अगर आपके घर पर भी हैं नवजात पेट्स, तो इन तरीकों से रखें उनका खास ख्याल

    By Harshita SaxenaEdited By: Harshita Saxena
    Updated: Tue, 30 May 2023 03:56 PM (IST)

    इन दिनों पेट्स रखने का चलन काफी बढ़ गया है। लेकिन घर में पालतू जानवरों को रखने के लिए पहले कई बातों का खास ख्याल भी रखना पड़ता है। अगर आपके घर पर भी कोई नवजात पेट्स हैं तो इन टिप्स को फॉलो कर उनकी मदद कर सकते हैं।

    Hero Image
    नवजात पेट्स का ऐसे रखें खास ख्याल

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Pet Care Tips: पेट लवर्स अक्सर अपने पालतू जानवरों की सुविधा के लिए कई सारे उपाय अपनाते हैं। पेट्स को अपने साथ रखने के लिए कई सारी बातों का विशेष ध्यान रखना पड़ता है। उन्हें न सिर्फ बच्चों की तरह प्यार और दुलार की जरूरत होती है, बल्कि उनकी देखभाल भी किसी बच्चे की तरह ही करनी पड़ती है। खासतौर पर अगर आपके घर पर नवजात पपी है, तो आपकी जिम्मेदारी दुगुनी हो जाती है। तो अगर आप भी एक पेट पेरेंट हैं और आपके घर में भी कोई नवजात पपी है, तो इन बातों को ध्यान में रख आप उनकी सही देखभाल कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्म और सुरक्षित वातावरण दें

    जिस तरह नवजात बच्चों को जन्म के बाद एक गर्म और सुरक्षित वातावरण की जरूरत होती है। उसी तरह आपके नवजात पेट को भी गर्म और सुरक्षित वातावरण दें, ताकि वह स्वस्थ रह सकें।

    पोषण से भरपूर खाना

    नवजात पेट्स दूध के लिए अपनी मां पर निर्भर होते हैं। ऐसे में उनकी अगर मां आसपास है, तो यह सुनिश्चित करें कि वह अच्छा आहार ले। अगर उसे अच्छा आहार नहीं मिल पा रहा है, तो उचित देखभाल के लिए आप पशु चिकित्सक से परामर्श ले सकते हैं। वहीं, अगर बच्चों की मां उनके साथ नहीं हैं, तो निप्पल वाली बोतल या सिरिंज की मदद से उन्हें दूध पिलाएं।

    हैंडलिंग और सोशलाइजेशन

    नवजात पपीज को बार-बार हाथ में लेने ये बचें। खास तौर पर शुरुआत के लिए कुछ दिनों इस बात का विशेष ध्यान रखें। ऐसा करने से उन्हें अपनी मां के साथ बॉन्ड बनाने में आसानी होगी। बाद में वह जैसे-जैसे बढ़े होंगे, मानव स्पर्श की पहचान होने पर वह खुद आपके साथ सहज महसूस करने लगेंगे। साथ ही डॉक्टर से टीकाकरण आदि की सभी जानकारी लेकर समय से टीका जरूर लगवाएं।

    वजन और अन्य स्थितियों की निगरानी करें

    अगर आपके घर पर नवजात पेट है, तो नियमित रूप से उनका वजन ट्रैक करके रहें। अगर आपको उनके वजन घटाने या वजन बढ़ने में कोई कमी दिखाई दे रही हैं, तो तुरंत किसी पशु चिकित्सक से परामर्श लें। इसके अलावा अत्यधिक रोना, सांस लेने में कठिनाई, असामान्य सुस्ती जैसे लक्षणों को लेकर भी सतर्क रहें।

    नियमित पशु चिकित्सा जांच

    नवजात पिल्लों को संभालना जोखिम भरा हो सकता है, क्योंकि वे बीमारियों के प्रति अधिक संवेदनशील होते हैं। ऐसे में आपको जब भी उनमें कोई लक्षण नजर आए, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें, ताकि उचित समय पर उनका सही इलाज किया जा सके।

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik