Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Parenting Tips: बच्चों पर हावी हो रही है नकारात्मक सोच, तो इन 4 तरीकों से बनाएं उन्हें पॉजिटिव

    By Harshita SaxenaEdited By:
    Updated: Tue, 13 Dec 2022 03:31 PM (IST)

    अपने आसपास बदल रहे माहौल को देख इन दिनों बच्चों के अंदर काफी नकारात्मकता भरती जा रही है। ऐसे में यह पेरेंट्स की जिम्मेदारी है कि वह बच्चों की मदद करें। अगर आपका बच्चा भी इस समस्या से जूझ रहा है तो ये टिप्स आपके काम आएंगे।

    Hero Image
    इन टिप्स की मदद से बनाएं बच्चों को पॉजिटिव

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Parenting Tips: वर्तमान समय में लोगों की जीवनशैली में काफी परिवर्तन आ चुका है। कामकाज और परिवार की जिम्मेदारियां जहां युवाओं और बुजुर्गों में चिंता कारण बनी हुई हैं, तो वहीं अब बच्चे भी अपनी जीवनशैली से परेशान होने लगे हैं। बीते कुछ समय से बच्चों में मानसिक समस्या के कई मामले देखने को मिल रहे हैं। पढ़ाई का डर और माता-पिता की उम्मीदों को पूरा करने का बोझ आजकल बच्चों की मानसिक सेहत को काफी प्रभावित कर रहा है। बच्चों के बेहतर विकास के लिए उनका मानसिक स्वास्थ्य काफी मायने लगता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन कई बार परिस्थितियों की वजह से वह चीजों को लेकर काफी नकारात्मक हो जाते हैं। ऐसे में यह माता-पिता की जिम्मेदारी है कि वह अपने बच्चे की नकारात्मक सोच को पनपने न दें और समय रहते ही उन्हें सकारात्मकता की ओर ले जाएं, क्योंकि भविष्य में यह उन्हें काफी प्रभावित कर सकता है। अगर आपका बच्चा भी इन दिनों लगातार नकारात्मक सोच से घिरा हुआ है, तो आप इन टिप्स की मदद से उन्हें सकारात्मकता की ओर ले जा सकते हैं।

    बच्चों की परेशानी को समझें

    अक्सर यह देखा गया है कि बच्चों की नकारात्मक सोच को देख या तो माता-पिता उन्हें डांटने लगते हैं या उन्हें समझाने लगते हैं। लेकिन इस हालात से निपटने के लिए यह बेहद जरूरी है कि आप सबसे पहले अपने बच्चे की परेशानी को समझने की कोशिश करें। ऐसे में सबसे पहले उनकी परेशानी को जानें और बच्चों का पक्ष सुनने के बाद उन्हें सकारात्मकता के साथ समझाएं।

    बच्चों को नेगेटिव और पॉजिटिव में अंतर बताएं

    अक्सर बच्चे नेगेटिव और पॉजिटिव चीजों के बीच अंतर नहीं कर पाते हैं। ऐसे में वह अनजाने में ही नकारात्मकता की तरफ जाने लगते हैं। बच्चों को ऐसा करने से रोकने के लिए यह जरूरी है कि उन्हें नेगेटिव और पॉजिटिव चीजों के बीच अंतर समझाएं। अच्छे-बुरे की पहचान करवाकर आप उन्हें सकारात्मक बना सकते हैं।

    खुद भी पॉजिटिव रहें

    बच्चे अक्सर घर में मौजूद अपने माता-पिता या बड़े-बुजुर्गों को देखकर चीजे सीखते हैं। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा पॉजिटिव रहे, तो वह बेहद जरूरी है कि आप भी उनके सामने पॉजिटिव रहने की कोशिश करें। आप जब भी बच्चों के साथ समय बिताएं, तो इस बात का ध्यान रखें कि उनके सामने कमियां निकालने से बचें और सकारात्मक पहलू को उजागर करें।

    अच्छी चीजों की तरफ खींचे बच्चों का ध्यान

    जिन बच्चों की सोच नकारात्मक होने लगती है, वह अक्सर सभी चीजों में बुराइयां ही देखते हैं। ऐसे में आप उनका ध्यान अच्छी और पॉजिटिव की तरफ खींचने की कोशिश करें।

    Picture Courtesy: Freepik

    comedy show banner
    comedy show banner