Parenting Tips: वर्किंग पेरेंट्स होने के कारण नहीं दे पा रहे बच्चे पर ध्यान, तो इन 5 टिप्स से करें सही देखभाल
मौजूदा समय में हर कोई अपने काम में काफी व्यस्त रहता है। ऐसे में लोगों के पास समय की काफी कमी हो चुकी है। अगर आप एक वर्किंग पेरेंट हैं और बच्चे की परवरिश पर सही ध्यान नहीं दे पा रहे हैं तो इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Parenting Tips: एक बच्चे की परवरिश में माता-पिता का अहम योगदान होता है। बच्चों को सही परवरिश देने के साथ ही उनकी अच्छी तरह से देखभाल करना भी पेरेंट्स की बड़ी जिम्मेदारी होती है। लेकिन मौजूदा समय में माता-पिता दोनों वर्किंग होने की वजह से बच्चों पर ध्यान काफी मुश्किल हो गया है। अपने कामकाज में व्यस्त माता-पिता इन दिनों न सिर्फ बच्चों की देखभाल ठीक से नहीं कर पाते हैं, बल्कि उनके साथ पर्याप्त समय भी नहीं बिता पाते हैं। ऐसे में बच्चों और पेरेंट्स के बीच दूरियां आनी शुरू हो जाती हैं। इतना ही नहीं कई बार माता-पिता या किसी बड़े की गैरहाजिरी की वजह से बच्चे अक्सर गलत चीजों में भी पड़ जाते हैं। ऐसे में अपने बच्चों की सही देखभाल करना काफी जरूरी है। अगर आप एक वर्किंग पेरेंट हैं और अपने बच्चे की सही देखभाल करना चाहते हैं, तो ये टिप्स आपके काम आ सकती हैं।
दादा-दादी या नाना-नानी के पास रखे बच्चे
अक्सर अकेले होने की वजह से बच्चे इधर-उधर की चीजों में अपना समय बिताने लगते हैं। ऐसा करना कई बार उनके लिए हानिकारक साबित हो सकता है। ऐसे में अपने बच्चों को इससे बचाने के लिए यह जरूरी है कि आप उन्हें अकेला न छोड़ें। इसलिए संभव हो तो हमेशा अपने बच्चों को दादा-दादी, नाना-नानी या किसी अन्य बुजुर्ग के पास छोड़ें। ऐसा करने न सिर्फ आप निश्चिंत रहेंगे, बल्कि आपके बच्चे बड़ों से अच्छी बातें भी सीख पाएंगे।
बच्चों का रूटीन तैयार करें
बहुत छोटे बच्चों को आप अपने साथ ऑफिस लेकर भी जा सकते हैं। लेकिन अगर आपका समझदार हो चुका है, तो घर पर रहने के दौरान उनका एक रूटीन सेट करें। इस रूटीन के तहत उनके खाने, पढ़ने, खेलने और सोने आदि का समय तय करें। इसके अलावा उनके सामान को भी व्यवस्थित तरीके से रखें, ताकि उन्हें आपके बिना इन्हें खोजने में दिक्कत न हों। साथ ही समय-समय पर उन्हें फोन पर उनका हाल-चाल पूछते रहें।
सुरक्षा के लिए घर में लगवाएं कैमरा
अगर आप काम के सिलसिले में ज्यादातर समय घर के बाहर ही रहते हैं और इस दौरान आपका बच्चा घर पर अकेला रहता है, तो आप सुरक्षा के लिए अपने घर में कैमरा जरूर लगवाएं। साथ ही इस कैमरे का एक्सेस माता-पिता दोनों के मोबाइल पर मौजूद रहे। इससे आप अपने बच्चे की हरकतों पर नजर रख पाएंगे और जरूरत होने पर उनकी मदद भी कर पाएंगे।
बच्चे से अपनी स्थिति के बारे में बात करें
आजकल हर कोई अपने काम में काफी व्यस्त है। ऐसे में माता-पिता बच्चों को ज्यादा समय नहीं दे पाते हैं। इसलिए यह बेहद जरूरी है कि आप अपने बच्चे को इस स्थिति के बारे में समझाएं और उनसे बात करें। आजकल हालातों को देखते हुए बच्चे भी काफी ससझदार हो चुके हैं। ऐसे में उनसे बात करें और उन्हें समझाएं कि काम और मेहतन करना जीवन में सफल होने के लिए जरूरी है।
छुट्टी के दिन साथ बिताएं समय
अपने बिजी शेड्यूल में से जब भी आपको समय मिले, इसे अपने बच्चों के साथ समय जरूर बिताएं। इसके अलावा जब भी आपकी छुट्टी हो, जो कोशिश करें कि इस दौरान उन्हें फैमिली टाइम दें। इस दौरान आप उनके साथ खाना खा सकते हैं, खेल सकते हैं या कहीं घूमने भी जा सकते हैं। इसके अलावा समय मिलने पर बच्चे के मन की बात जानने की भी कोशिश करें।
Picture Courtesy: Freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।