Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Parenting Tips: बच्चों के समर वेकेशन को इन एक्टिविटीज़ से बना सकते हैं मज़ेदार

    Parenting Tips बच्चों के समर वेकेशन को मजेदार बनाने के लिए उन्हें तरह-तरह की एक्टिविटीज़ में इंगेज करें। जो उनकी शारीरिक और मानसिक दोनों ही तरह के ग्रोथ के लिए फायदेमंद है। तो किस तरह की एक्टिविटीज़ है उनके लिए फायदेमंद जाने यहां।

    By Priyanka SinghEdited By: Updated: Thu, 09 Jun 2022 07:00 PM (IST)
    Hero Image
    Parenting Tips: बच्चों के समर वेकेशन को इन एक्टिविटीज़ से बना सकते हैं मज़ेदार

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Parenting Tips: बदलते समय के साथ वेकेशन एंजॉयमेंट का तरीका भी बदल रहा है। पहले जहां बच्चों की गर्मी की छुट्टियां दादी-नानी मां के घर पर बीतती थीं वहीं अब प्रोजेक्ट और होमवर्क पूरा करने में बीतती हैं। जिसमें कई बार वेकेशन का पता ही नहीं चलता। तो अगर आप बच्चों के समर वेकेशन को बोरिंग नहीं एंजॉयफुल बनाना चाहते हैं तो इन एक्टिविटीज़ में करें उन्हें इंगेज।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्कआउट की आदत डालें

    बच्चों को बचपन से ही ऐसी आदतें डलवाएं जो बढ़ती उम्र में उनके लिए फायदेमंद साबित हो, जिसमें से एक है वर्कआउट। बेशक उनसे वेट ट्रेनिंग या कॉर्डियो नहीं करवाना है लेकिन योग, रस्सी कूदना, सीढ़ी चढ़ना-उतरना जैसी एक्टिविटीज़ करने में उन्हें मज़ा भी आएगा और इससे उनकी सेहत भी चुस्त-दुरुस्त रहेगी।

    हॉबी क्लॉसेज

    पढ़ाई से अलग भी बच्चों को नए-नए टैलेंट सीखने के लिए प्रोत्साहित करते रहें। समर वेकेशन में उन्हें जिस भी चीज़ में रुचि हो उसकी अलग से क्लासेज़ ज्वॉइन करवा दें। सिंगिंग, वाद्य यंत्र बजाना, डांसिंग, पेंटिंग जैसी बहुत सारी एक्टिविटीज़ हैं जो न सिर्फ दूसरे बच्चों से आपके बच्चों को अलग बनाएंगी बल्कि उनका आत्मविश्वास भी बढ़ाती हैं।

    इंडोर-आउटडोर गेम्स

    ये फिजिकल और मेंटल दोनों के ही लिए बेस्ट होता है। इंडोर गेम्स का मतलब ये नहीं कि आप बच्चों के हाथ में मोबाइल थमा दें बल्कि उन्हें शतरंज, कैरम जैसे गेम्स खेलना खिलाएं और अगर उन्हें पहले से थोड़ा बहुत आता है तो उनके साथ कॉन्पिटिशन करें। इससे उन्हें मजा भी आता है और वो उसे आगे सीखने के लिए भी उत्सुक रहते हैं।

    ऐसा ही आउटडोर गेम्स के साथ भी है। बैंडमिंटन, कबड्डी, क्रिकेट, फुटबॉल इनमें बच्चों को ज्यादा मजा आता है। तो बच्चों को ऐसी एक्टिविटीज में इंगेज रखकर उनके साथ आप खुद को भी हेल्दी और हैप्पी रख सकते हैं।

    लैंग्वेज सिखाएं

    अपनी मातृभाषा से अलग हटकर उन्हें कोई लैंगवेज सीखने के लिए प्रोत्साहित करें। हो सके तो ऐसी कोई लैंगवेज चुनें जो आपको भी सीखनी हो। किसी का साथ मिलते ही काम करने की स्पीड और उत्साह दोनों ही दोगुना हो जाता है। तो डेफिनेटली आपके बच्चे को भी इसमें मदद मिलेगी। 

    Pic credit- freepik