Nicknames for Wife: वाइफ के लिए कुछ बेहद क्यूट निकनेम्स, जो ला देंगे उनके चेहरे पर मुस्कान
Nicknames for Wife वाइफ से अपना प्यार जताने के लिए उन्हें खास मौकों पर गिफ्ट देना ही काफी नहीं होता बल्कि कोई प्यारा से निकनेम देकर भी आप उनके चेहरे मुस्कान ला सकते हैं। ये रहे प्यारे से निकनेम्स के कुछ उदाहरण।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Nicknames for Wife: पति-पत्नी का रिश्ता बहुत ही खास होता है। जिसे लंबे समय तक निभाने के लिए प्यार और अपनापन जताते रहना बहुत जरूरी है। तो इसके लिए किसी खास मौके का इतंजार न करें बल्कि छोटी-छोटी बातों से आप रोजाना ही अपना लव शो कर सकते हैं, जैसे- उन्हें किसी प्यारे से नाम से बुलाएं। यकीन मानिए आपका ये छोटा सा जेस्चर उन्हें बहुत पसंद आएगा। अपना क्यूट सा निकनेम सुनते ही उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी।
ऐसे तय करें उनके निकनेम
पत्नी का निकनेम आपकी उनकी खूबसूरती, उनकी क्यूट आदतों, उनकी पर्सनैलिटी, उनके किसी टैलेंट, खास आदत या फिर उनके भाव के अनुसार तय कर सकते हैं।
माई लव- ये भी एक बहुत प्यारा नाम है जो डेफिनेटली आपकी वाइफ को पसंद आएगा।
स्वीटू- अगर आपको पत्नी स्वीट लगती है तो उसे स्वीटू नाम से बुलाएं।
कार्टून- अगर आपकी पत्नी मजाकिया हैं, तो उन्हें आप कार्टून नाम दे सकते हैं।
बटरफ्लाई – पत्नी बहुत सुंदर है, तो उसे बटरप्लाई नाम भी दिया जा सकता है क्योंकि तितली बेहद खूबसूरत होती है।
छुई-मुई – ‘छुईमुई’ भी एक अच्छा निकनेम है वाइफ के लिए।
स्क्विरल – आपकी छोटी और प्यारी पत्नी के लिए यह एक क्यूट नाम हो सकता है।
परी – खूबसूरत पत्नी को आप परी नाम से भी पुकार सकते हैं।
एंग्री बर्ड – अगर आपकी पत्नी को जल्दी गुस्सा आता है, तो उसे आप एंग्री बर्ड नाम दे सकते हैं।
डॉल – क्यूट वाइफ पर ये नाम बहुत सूट करेगा।
डिंपल गर्ल – वाइफ के गालों पर डिंपल पड़ते हों, तो उन्हें इस नाम से पुकार सकते हैं।
स्लीपिंग ब्यूटी – पत्नी को बहुत ज्यादा नींद आती है तब तो उन पर ये नाम एकदम फिट बैठेगा।
चश्मिश – यह नाम उस क्यूट पत्नी के लिए है, जो चश्मा पहनती हो।
क्यूटी – पत्नी बहुत ही क्यूट है तो आप सिंपली उन्हें क्यूटी कहकर बुलाएं, उन्हें अच्छा लगेगा।
Pic credit- freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।