New Year 2023: साल 2023 का करें स्वागत! और अपनों को भेजें नए साल की बधाई, ये रहें बेस्ट मैसेज और कोट्स
New Year 2023 Wishes नई सुबह के साथ ही नए साल आगाज हो चुका है। सभी लोग अपने-अपने तरीके से न्यू ईयर सेलिब्रेट करते हैं। आप भी अपने प्रियजनों को इन बेस् ...और पढ़ें

नई दिल्ली,लाइफस्टाइल डेस्क। Happy New Year 2023 Wishes: आज साल 2023 का पहला दिन है। बीता साल जहां हर किसी को अच्छे-बुरे का अनुभव देकर गया, तो वहीं अब नए साल के साथ लोग नई शुरुआत करेंगे। हर किसी ने काफी उत्साह और हर्षोल्लास के साथ नए साल का स्वागत किया। ऐसे में आपके लिए चुनिंदा मैसेज और कोट्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजकर उनका दिल जीत सकते हैं। तो, देर किस बात की, भेजिए नए साल पर अपनों को ये बेस्ट मैसेज।
- एक खूबसूरत, एक ताजगी
एक सपना, एक सच्चाई
एक कल्पना, एक एहसास
एक आस्था, एक विश्वास
यहीं है एक अच्छे साल की शुरूआत।
-कान्हा आपको दें कामयाबी
राधारानी दें आपको प्यार।
नव वर्ष यह सब दे आपको
यही दुआ हैं मेरी आज।
मुबारक हो आपको नया साल 2023
-नया विश्वास नई कामना
नई सच्चाई नई एहसास
मेरी आस्था मेरा विश्वास
अभी तो हुई नए वर्ष की शुरुआत।
-नए साल की सुबह के साथ, आपकी जिंदगी भी उजालों से भर जाये यही दुआ करेंगे,नया वर्ष आपको और आपके परिवार को मुबारक हो।
नए साल की शुभकामनाएं।
- सूरज की तरह चमकती रहे आपकी जिंदगी, और सितारों की तरह झिलमिलाएं आपका आंगन, इन सभी शुभकामनाओं के साथ आपको नए साल की बधाई।
-पुराने को कहें अलविदा। नई आशा, सपने और उम्मीदों से भरे नए साल को गले लगाएं, खुशियों से भरा आपको नया साल मुबारक।
-नए साल की नयी उमंग में भाग्य सभी के जागे, कभी न लागे गम की आंधी इसी के साथ आपको देते हैं नववर्ष की शुभकामनाएं ।
-आंखों में आपके सजे हैं सपने और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं, ये नया वर्ष उन्हें सच कर जाए । आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं।
-सदा दूर रहें आप गम की परछाइयों से,
कभी सामना ना हो आपका तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है हमारी दिल की गहराइयों से।
-मिजाज मस्ती का खुशहाल नया लाया है
सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है
दिल की ख्वाहिशों को और हवा दे देना
तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
Pic credit- freepik

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।