New Year 2023 Mocktail Ideas: न्यू ईयर पार्टी के लिए परफेक्ट हैं ये 5 मॉकटेल ड्रिंक्स, ऐसे करें तैयार
New Year 2023 Mocktail Ideas नए साल का स्वागत करने के लिए अगर आप भी अपने घर में पार्टी का आयोजन करने जा रहे हैं तो इन 5 तरीके की मॉकटेल ड्रिंक्स से आप अपने मेहमानों का स्वागत कर सकते हैं।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। New Year 2023 Mocktail Ideas: बीतते पलों के साथ ही लोग बेसब्री से नए साल का इंतजार कर रहे हैं। कुछ ही दिनों में लोग साल 2022 को अलविदा कहते हुए नए साल में एंट्री करने वाले हैं। ऐसे में लोग नए साल का स्वागत करने के लिए लोग अलग-अलग प्लान बना रहे हैं। कुछ लोग जहां वेकेशन के दौरान नया साल सेलिब्रेट करने का सोच रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग बाहर क्लब में पार्टी एंजॉय करते हुए नया साल मनाने वाले हैं। हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो घर पर रहकर ही अपने परिवार, दोस्तों और करीबी लोगों के साथ नया साल मनाएंगे। अगर आप भी घर पर ही पार्टी का आयोजन करने वाले हैं, तो इन मॉकटेल से अपने मेहमानों का स्वागत कर सकते हैं।
गुलकंद स्प्रिट
न्यू ईयर पार्टी के लिए अगर आप गुलकंद स्प्रिट बनाना चाहते हैं, तो बर्फ से भरे एक कॉकटेल शेकर में 60 मिली गुलाब जल, एक बड़ा चम्मच गुलकंद, 15 मिली नींबू का रस और स्वादानुसार शहद अच्छे से मिलाएं। अब इसे छान कर एक ग्लास में निकाल लें और गुलाब की पंखुड़ियों से गार्निश कर इसे सर्व करें।
आइस क्रीम सोडा
ठंड के मौसम में आइसक्रीम खाने का अपना अलग मजा है। ऐसे में आप चाहे तो अपने मेहमानों को अलग तरीके से आइस क्रीम सर्व कर सकते हैं। आइस क्रीम सोडा न सिर्फ आपकी पार्टी में जान डाल देगा, बल्कि इससे आप काफी फ्रेश भी फील करेंगे। इसे बनाने के लिए एक ग्लास में वेनिला आइस क्रीम लें और फिर इसमें धीरे-धीरे कोल्ड ड्रिंक डालें। अब इस ग्लास को थोड़ा सा सजाकर अपने गेस्ट को सर्व करें।
पीना कोलाडा मॉकटेल
न्यू पार्टी के लिए यह एक और परफेक्ट ड्रिंक साबित होगा। इसे बनाने के लिए 8-10 अनानास के टुकड़ों को अच्छे से पीस लें। अब इसमें नारियल का दूध और संतरे के रस को अच्छे से मिक्स करें। इसके बाद एक ग्लास में बर्फ के टुकड़े डालें और फिर इसमें पीना कोलाडा मॉकटेल डालकर मेहमानों को चिल्ड ड्रिंक सर्व करें।
पर्पल पंच
आपकी न्यू ईयर की पार्टी के लिए पर्पल पंच एक परफेक्ट मॉकटेल साबित होगा। इसे बनाना बेहद आसान है। इसके लिए दो लीटर जग मे बर्फ डालें और फिर इसमें
150 मिली नॉन-अल्कोहलिक जिन, 60 मिली ब्लू कुराकाओ सिरप और नींबू का रस मिलाएं। अब इस घोल को अच्छे से मिलाएं और फिर इसमें 200 मिली सोडा डालें। अब नींबू के स्लाइस से गार्निश कर पर्पल पंच को फैंसी गिलास में सर्व करें।
स्ट्रॉबेरी लेमोनेड
इन दिनों बाजार में खूब स्ट्रॉबेरी मिल रही है। ऐसे में अपनी न्यू ईयर पार्टी के लिए आप स्ट्रॉबेरी लेमोनेड बना सकते हैं। इसके लिए 200 ग्राम स्ट्रॉबेरी पीसकर छान लें। अब इसमें शक्कर के घोल को मिलाएं और फिर नींबू का रस डालें। अंत में एक ग्लास में बर्फ के टुकड़ें डालें और फिर इसमें स्ट्रॉबेरी ड्रिंक और ऊपर से सोडा डालकर सर्व करें।
Picture Courtesy: Freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।