Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    National vaccination Day 2023: हर साल क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस, जानें इसका इतिहास और मकसद

    By Harshita SaxenaEdited By: Harshita Saxena
    Updated: Thu, 16 Mar 2023 11:23 AM (IST)

    National vaccination Day 2023 टीकाकरण कई गंभीर संक्रामक बीमारियों से बचने के लिए काफी जरूरी होता है। लोगों को वैक्सीन के इसी महत्व को समझाने के मकसद से हर साल 16 मार्च को वैक्सीनेशन डे मनाया जाता है। जानते हैं इस दिन का इतिहास और इसकी थीम-

    Hero Image
    नेशनल वैक्सीनेशन डे का इतिहास, महत्व और थीम

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। National vaccination Day 2023: हमारे आसपास मौजूद वायरस और बैक्टीरिया अक्सर हमें अपनी चपेट में लेकर बीमार कर देते हैं। ऐसे में वैक्सीनेशन की मदद से इन संक्रामक बीमारियों से हम सुरक्षित रह पाते हैं। वैक्सीन वायरस या बैक्टीरिया के खिलाफ हमारी रक्षा करते हुए हमें कई गंभीर बीमारियों से बचाती है। ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि हम सब अपने लिए जरूरी वैक्सीन जरूर लगवाएं। इसलिए लोगों को वैक्सीनेशन का महत्व बताने के मकसद से हर साल 16 मार्च को नेशनल वैक्सीनेशन डे (National vaccination Day) मनाया जाता है। तो चलिए जानते हैं इस दिन के इतिहास, इसके महत्व और इससे जुड़ी सभी जरूरी बातों के बारे में-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस का इतिहास

    देश में हर साल 16 मार्च को राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (National Vaccination Day) मनाया जाता है। इस दिन को मनाने की शुरुआत साल 1995 में हुई थी। उस साल इसी दिन यानी 16 मार्च को भारत में मुंह के जरिए पोलियो वैक्सीन की पहली खुराक दी गई थी। साथ ही इस दिन भारत को पोलियो मुक्त बनाने के मकसद से सरकार ने 'पल्स पोलियो' अभियान की शुरुआत की थी। इस अभियान के तहत 0 से 5 साल की उम्र के सभी बच्चों को पोलियो की 2 बूंद दी गई थीं और इस अभियान के तहत साल 2014 में, भारत को पोलियो मुक्त देश घोषित किया गया था।

    राष्ट्रीय वैक्सीनेशन दिवस का महत्व

    इस दिन की शुरुआत भले ही बच्चों की वैक्सीन के साथ हुई हो, लेकिन इसका महत्व सभी के लिए है। दरअसल, टीका सिर्फ बच्चों के लिए ही नहीं,बल्कि बड़े, बूढ़ों के लिए भी जरूरी होता है। ऐसे में लोगों को इसका महत्व समझाने से मकसद से इस दिन को मनाया जाता है। वैक्सीन कई खतरनाक और गंभीर बीमारियों को रोकने का एक प्रभावी माध्यम है। वैक्सीन के महत्व का सबसे बड़ा उदाहरण हाल ही में कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान देखने को मिला। WHO के मुताबिक, हर साल टीकाकरण की मदद करीब 2-3 मिलियन लोगों की जान बचाई जाती हैं।

    राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस 2023 की थीम

    किसी खास मकसद से मनाए जाने पर हर दिवस के लिए कोई न कोई थीम तय की जाती है। राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस भी हर साल अलग-अलग थीम के साथ मनाया जाता है। वहीं, अगर बात करें इस की थीम की तो साल 2023 में राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस की थीम "वैक्सीन्स वर्क फॉर एवरीवन" निर्धारित की गई है।

    Picture Courtesy: Freepik