Mirror Cleaning Tips: चमक उठेगा ड्रेसिंग रूम से लेकर बाथरूम तक का शीशा, जब इन तरीकों से करेंगे उसे साफ
Mirror Cleaning Tips घर के डेकोरेशन में या बाथरूम में लगे मिरर अगर साफ न हो तो ये घर की शोभा बढ़ाने की जगह बिगाड़ने का काम करते हैं। गीले कपड़े से पोंछने पर कई बार निशान पूरी तरह से नहीं जाते ऐसे में इन उपायों को करें ट्राय।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Mirror Cleaning Tips: बाथरूम में जरूरत के अलावा आजकल कई लोग होम डेकोरेशन के लिए भी शीशे का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो नो डाउट घर का लुक ही बदल देता है, लेकिन अगर इन पर दाग-धब्बे लगे हों, तो ये घर के लुक को खूबसूरत बनाने की जगह बिगाड़ने का काम करते हैं। ज्यादातर घर में लोग शीशा साफ करने व चमकाने के लिए गीले कपड़े का इस्तेमाल करते हैं, जिससे दाग-धब्बे पूरी तरह साफ नहीं हो पाते। तो आज हम आपके साथ कुछ ऐसे टिप्स शेयर करने वाले हैं, जिनकी मदद से चमका सकते हैं अपना शीशा।
नींबू
नींबू शीशे को चमकाने का सबसे कारगर और सस्ता उपाय है। तो शीशे को साफ करने के लिए थोड़ा सा नींबू का रस और सिरका एक साथ मिलाएं। इस मिश्रण को एक स्प्रे एक बोतल में डाल लें। फिर इससे शीशे को साफ करें।
एल्कोहल
जी हां, एल्कोहल की मदद से भी चमकाया जा सकता है घर का शीशा। इसके लिए शीशे पर एल्कोहल का स्प्रे करें और फिर इसे किसी कपड़े की मदद से अच्छी तरह रगड़ें।
सिरका
सिरके की मदद से आप शीशे पर लगे दाग-धब्बों को आसानी से साफ किया जा सकता है। सिरका और बेकिंग सोडा को मिक्स करके पेस्ट तैयार करें। पेस्ट को शीशे पर लगाएं और 15 मिनट बाद शीशे को साफ कर लें। एकदम नए जैसा नजर आने लगेगा।
टेलकम पाउडर
एक और जो असरदार और सस्ता उपाय है वो है टेलकम पाउडर। जिससे शीशे पर लगे जिद्दी दाग-धब्बों को छुड़ाना बहुत ही आसान हो जाता है। इसके लिए टेलकम पाउडर को शीशे पर जहां दाग-धब्बे नजर आ रहे हैं वहां या फिर पूरेे ही शीशे पर स्प्रे करें। इसके बाद साफ कपड़े से पोंछ लें। इससे शीशा आसानी से साफ हो जाएगा। गीले हाथों से शीशे को न छुएं वरना फिर से दाग बन जाएंगे।
Pic credit- freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।