Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुरानी चीज़ों से तैयार करें डेकोरेटिव आइटम्स और बिखेंरे घर के हर कोने में सुंदरता

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Wed, 02 Feb 2022 04:30 PM (IST)

    घर की सुंदरता को बढ़ाने के लिए बाजार की महंगी चीज़ें ही जरूरी है ये बिल्कुल सही नहीं आप पुरानी और बेकार पड़ी चीज़ों से भी कई तरह के सजावटी सामान तैयार कर सकते हैं। जिनके बारे में आज हम जानने वाले हैं।

    Hero Image
    घर की दिवारों पर सजाई गई टोकरी

    घर में मौज़ूद पुरानी चीज़ों को नये रूप में इस्तेमाल करना चाहती हैं, तो यहां दिए जा रहे आइडियाज़ आपके लिए उपयोगी हो सकते हैं।

    1. खूबसूरत गिफ्ट पैकिंग

    आपको चाहिए : मल्टीकलर्ड डोरी, व्हाइट या हलके रंग का पैकिंग पेपर, बटन, कैंची

    ऐसे बनाएं: गिफ्ट पर पैकिंग पेपर रैप करने के बाद कैंची से उसकी लंबाई से ढाईगुना धागा काटें और उसमें बटन पिरो लें। अब बटन को गिफ्ट के बीचोंबीच रखते हुए धागे के दोनों सिरे बैक साइड में लाएं। दाएं सिरे को बाईं और बाएं सिरे को दाईं ओर लाते हुए क्रॉस बनाएं और दोनों सिरे फ्रंट साइड में लगे बटन में पिरोकर नॉट बांध दें। दोस्त को देने के लिए सुंदर गिफ्ट पैक तैयार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2. क्लॉथ क्लिप फ्लॉवर पॉट

    आपको चाहिए : एक छोटे साइज़ का खाली योगर्ट कप, कुछेक वुडन क्लॉथ क्लिप, मनपसंद फूल

    ऐसे बनाएं : थोड़ी-सी क्रिएटिविटी से घर में बेकार पड़े योगर्ट कप को खूबसूरत प्लांटर का रूप दे सकती हैं। इसके लिए आपको कुछ खास नहीं करना। बस, कप के चारों ओर क्लॉथ पिन फिक्स करके उसमें मनपसंद फ्लॉवर्स अरेंज करने हैं। आप चाहे तो क्लिप्स को मनपसंद रंग से पेंट भी कर सकती हैं।

    3. खूबसूरत बॉटल प्लांटर

    आपको चाहिए : एक छोटे साइज़ की खाली बोतल, वुडन आइस्क्रीम स्टिक्स, ग्लू स्टिक, रबर बैंड, चार्ट पेपर

    ऐसे बनाएं : बोतल की गोलाई और लंबाई के बराबर चार्ट पेपर काटें। उस पर ग्लू लगाएं और सफाई से बोतल पर चिपका दें। इसके बाद ग्लू स्टिक की मदद से चार्ट पेपर पर एक-एक करके आइस्क्रीम स्टिक चिपकाते जाएं। सारी स्टिक चिपकने पर बोतल पर ऊपर-नीचे रबरबैंड चढ़ा दें।

    4. प्लांट मार्कर

    आपको चाहिए : पुरानी वाइन बॉटल का कॉर्क, स्वेटर बुनने की सलाई, ब्लैक मार्कर पेन, चाकू

    ऐसे बनाएं : सबसे पहले कॉर्क के बीचोंबीच चाकू या किसी नुकीली चीज़ से छेद करें। फिर उस पर मार्कर पेन से प्लांट का नाम लिखें। सूखने पर कॉर्क में सलाई फिक्स करें और कॉर्क पर लिखे नाम वाले प्लांटर में उसे फिक्स कर दें।

    Pic credit- freepik