Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Living Room Decor Ideas: बहुत कम एफर्ट के साथ लिविंग रूम को बना सकते हैं शानदार, इन आइडियाज के साथ

    By Priyanka SinghEdited By: Priyanka Singh
    Updated: Sat, 22 Jul 2023 09:21 AM (IST)

    Living Room Decor Ideas घर को सजाना एक इंटरेस्टिंग और क्रिएटिव काम होता है लेकिन हर किसी के लिए नहीं। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें ये एक बड़ा टास्क लगता है तो अगर आपने भी नया घर लिया है और कैसे उसे सजाएं इसे लेकर टेंशन में हैं तो हम कर सकते हैं इसमें आपकी मदद। ये रहे लिविंग रूम डेकोरेशन के कुछ टिप्स।

    Hero Image
    Living Room Decor Ideas: लिविंग रूम को ऐसे बनाएं खूबसूरत

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Living Room Decor Ideas: आपका घर आपके, आपके मूड, आपके स्टाइल, आपकी क्रिएटिविटी के बारे में काफी कुछ कहता है, इसलिए तो बस घर बनाना ही काफी नहीं होता, लोग घर के इंटीरियर पर भी बहुत फोकस करते हैं। साफ-सुथरा, व्यवस्थित और अच्छे से सजा हुआ घर आपके दिनभर की थकान मिटा देता है, लेकिन जब बात घर को सजाने की आती है, तो कई बार कहां से शुरू करें, किन चीज़ों पर ज्यादा फोकस करें ये समझ नहीं आता, तो आज हम इसी कनफ्यूज़न का समाधान लेकर आए हैं। आइए जानते हैं इस बारे में। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लिविंग रूम की सजावट में इन बातों पर करें खास फोकस

    1. लेआउट की जांच करें: जिस प्रकार की ग्रुप सेटिंग और जगह आप चाहते हैं उसी के अनुसार अपना फर्नीचर व्यवस्थित करने की सोचें। अलग-अलग एक्टिविटीज, बातचीत और घूमने-फिरने के लिए अलग-अलग एरिया निर्धारित करें।

    2. दीवार पर सजावट: अपनी पसंद से मेल खाने वाली कलाकृतियों से दीवारों की सजावट करें, लेकिन हां, दीवार को पूरी तरह पेंटिंग्स से ही न भर दें। आपकी सबसे अच्छी यादों, यात्राओं और पसंदीदा कलाकार के तस्वीरों से भी आप दीवार की रौनक बढ़ा सकती हैं। 

    3. बैठने की आरामदायक व्यवस्था में निवेश करें: बैठने के आरामदायक और अच्छी क्वॉलिटी वाले ऑप्शन्स जैसे सोफा, आर्मचेयर या कुर्सियां आपके सिटिंग एरिया को फैमिली व मेहमानों के लिए स्वागत योग्य और वार्म बनाते हैं। 

    4. यूजफुल फर्नीचर: एक ऐसा सोफा चुनें, जो आपको सुकून के कुछ पल प्रदान कर सके। साथ ही ऐसे विकल्प भी तलाश करें जो काम में सहायक हों। एक ऐसी आराम कुर्सी चुनें, जिस पर आंखें बंद कर सुस्ता सकें। कॉफी टेबल के किनारे पर एक एसयूबी पोर्ट लगा हो या कॉफी टेबल में कुछ रखने की जगह तो आपको आसानी होगी। सुंदर चीजें उपयोगी बनाई जा सकती हैं।

    5. प्रकाश का प्रबंध करें: ओवरहेड फिक्स्चर, फर्श लैंप, टेबल लैंप और मोमबत्तियों सहित प्रकाश स्रोतों का सही मिश्रण चुनें। उचित रोशनी मूड को पूरी तरह से बदल सकती है और आपके घर में एक वार्म और आकर्षक माहौल बना सकती है।

    6. हरा-भरा सपना: प्रकृति जैसी शांति और ताजगी और कहीं नहीं मिलती। ऐसे पौधे और गमले चुनें जो एक कोने में जान डाल सकें, बालकनी को आकर्षक बना सकें और आपकी कॉफी टेबल को सहारा दे सकें।

    7. तकियों और कुशन्स का सहारा: बैठने वाली जगह को खूबसूरत कुशन्स और पिलो से सजाएं। सोफे के कवर के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। इन चीजों से लिविंग रूम को कम बजट में खूबसूरत बनाया जा सकता है। 

    8. रोजमर्रा इस्तेमाल के अनुकूल: आपका घर ऐसा हो कि अच्छा दिखने के साथ-साथ रोजमर्रा की जरूरतों के हिसाब से भी सेट हो, जिससे ज़िदगी आसान हो सके। चीजें रखने के लिए सही आलमारी और ड्रॉवर चुनें। सजावट को बढ़ाते हुए, विभिन्न चीजें रखने के लिए सोच-समझ कर आलमारियों और सजावटी बॉस्केट आदि का उपयोग करें।

    Pic credit- freepik