Fridge Cleaning Tips: फ्रिज की सफाई करने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स
Fridge Cleaning Tips फ्रिज में खाने पीने की सारी चीज़ें रखी जाती है। ऐसे में फ्रिज गंदा हो तो हेल्थ पर बुरा असर पड़ सकता है। आप इसे साफ करने के लिए इन ...और पढ़ें

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Fridge Cleaning Tips: फ्रिज में लगे जिद्दी दाग-धब्बों को साफ करना काफी मुश्किल हो जाता है। दरअसल इसमें फल-सब्जियां और कई फूड आइटम्स रखने से गंदगी जम जाती है। लेकिन फ्रिज को आप आसान तरीके से साफ कर सकते हैं। जिससे फ्रिज चमकने लगेगा। आइए जानते हैं, फ्रिज को साफ करने के घरेलू टिप्स।
फ्रिज को साफ करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय
फ्रिज को साफ करने से पहले प्लग निकालना न भूलें और इसमें रखे सामान को भी बाहर निकाल लें।
विनेगर और बेकिंग सोडा
फ्रिज के दाग-धब्बों को साफ करने के लिए आप विनेगर और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आधा कप विनेगर में बेकिंग सोडा डाल कर घोल बना लें। इस घोल में नरम कपड़े या स्पंज को भिगोकर फ्रिज के दाग-धब्बों पर अच्छे से रगड़ते हुए साफ कर सकते हैं।
नींबू का इस्तेमाल करें
फ्रिज की बदबू से छुटकारा पाने के लिए नींबू का इस्तेमाल करें। नींबू को टुकड़ों में काट लें, अब इसे फ्रिज के अलग-अलग बॉक्स में रख दें। कुछ देर के लिए फ्रिज को बंद कर दें, इससे फ्रिज की बदबू दूर हो सकती है।
डिटर्जेंट से करें सफाई
फ्रिज के दरवाजे पर लगी रबर पर भी गंदगी जम जाती है, इसे साफ करने के लिए भी आप डिटर्जेंट का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए गुनगुने पानी में डिटर्जेंट घोलें। सॉफ्ट कपड़े को इस घोल में भिगो लें, अब इससे रबर साफ कर लें।
चाहें तो फ्रिज को साफ करने के लिए नमक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए गुनगुने पानी में नमक मिला दें। अब इस घोल में कपड़े को भिगो लें, इसकी मदद से फ्रिज की सफाई कर सकते हैं।
ट्रे की सफाई ऐसे करें
फ्रिज के सभी ट्रे को बाहर निकाल कर सफाई करें। आप डिश सोप से इसकी सफाई कर सकते हैं। साफ करने के बाद ट्रे को सूखे कपड़ों से पोंछ लें। इसके बाद ही फ्रिज के अंदर इन्हें सेट करें।
Picture Courtesy: Freepik

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।