Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karva Chauth Images & Wishes: करवा चौथ पर अपने लाइफ पार्टनर को भेजें ये प्यार भरे मैसेजेज, दिल हो जाएगा खुश

    By kartikey.tiwariEdited By:
    Updated: Thu, 17 Oct 2019 03:36 PM (IST)

    Karva Chauth Images Wishes करवा चौथ का व्रत आज है। ऐसे में अपने लाइफ पार्टनर को विश करना न भूलें। आपका एक मैसेज आपके जीवनसाथी का दिल खुश कर देगा।

    Karva Chauth Images & Wishes: करवा चौथ पर अपने लाइफ पार्टनर को भेजें ये प्यार भरे मैसेजेज, दिल हो जाएगा खुश

    Karva Chauth Images & Wishes: सुहागन महिलाएं और युवतियां आज करवा चौथ का व्रत हैं। करवा चौथ का व्रत जीवनसाथी के बीच रिश्ते को और प्रगाढ़ करता है, एक-दूसरे के प्रति प्रेम भाव और बढ़ता है। करवा चौथ के इस पावन पर्व पर आप अपने जीवनसाथी को प्यार भरे मैसेजेज भेजें। ये मैसेजेज आपके जीवनसाथी के साथ रिश्तों में एक नई मिठास घोल देंगे और वो आज के दिन स्पेशल भी फील करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करवा चौथ के मौके पर आप अपने पार्टनर को शानदार व्हाट्सएप मैसेजेज से बधाई दें। आज के दिन महिलाएं अपने जीवनसाथी की लंबी उम्र और सुखी दाम्पत्य जीवन की कामना करती हैं। वे निर्जला व्रत रखकर मां गौरी, भगवान शिव, श्री गणेश और भगवान कार्तिकेय की विधिवत पूजा करती हैं। इससे प्रसन्न होकर भगवान उनकी मनोकामनाओं को पूर्ण करते हैं। करवा चौथ की शाम महिलाएं च्रंद्र दर्शन के बाद पति के हाथों जल और भोजन ग्रहण करके व्रत पूरा करती हैं। सुहागन महिलाओं के अलावा वे युवतियां भी व्रत रखती हैं, जिनका विवाह जल्द होने वाला होता है।

    अगर आपने अभी तक अपने लाइफ पार्टनर को विश नहीं किया है तो देर किस बात की, फोन उठाएं और तुरंत नीचे दिए गए मैसेजेज में से कोई एक प्यार भरा मैसेज भेज दें। 

    1. सुख-दुःख में हम दोनों, हर पल साथ निभाएंगे

    एक जन्म नहीं सातों जन्म, पति-पत्नी बन आएंगे

    करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं।

    2. सुंदरता की प्रतिस्पर्धा पूरे अपने शबाब पर है

    आज एक चांद दूसरे चांद के इंतजार में है।

     

    3. खुशी से दिल को आबाद करना, गम को दिल से आजाद करना

    बस एक गुजारिश है आपसे, जिन्दगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना

    करवा चौथ की ढेर सारी शुभकामनाएं।

    4. इस जीवन में मुझे, जो मिला है तेरा साथ

    दुःख सारे मिट गए, हुआ खुशियों का आगाज़

    करवा चौथ की बहुत बधाई।

    5. रखा है व्रत मैंने, बस एक ख्वाहिश के साथ,

    लंबी हो उम्र आपकी, और हर जन्म में मिले हमें एक दूजे का साथ

    Happy Karwa Chauth 2019

    6. जब तक ना देखें चेहरा आपका,

    ना सफल हो यह त्योहार हमारा,

    जल्दी आकर दिखा दो अपनी सूरत,

    जिससे सफल हो जाए व्रत हमारा।

    करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं।

    7. करवा चौथ का प्यारा है ये त्योहार

    जो अपने साथ लाए खुशियां हजार

    दुआ है हमारी, हर वर्ष मनाएं ये त्योहार

    हमेशा सलामत रहे हम दोनों का प्यार।

    करवा चौथ की हार्दिक बधाई। 

    8. आज फिर एक बार सजी हूं दुल्हन जैसी मैं

    कब तुम आओगे पिया

    अपने ​हाथों से पानी पिलाकर तुम 

    कब गले लगाओगे पिया।

    करवा चौथ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

    Happy Karva Chauth Images