Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India Friendship Day 2021: अपने खास दोस्तों को इन कोट्स और शायरी के जरिए कराएं स्पेशल फील

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Sat, 31 Jul 2021 07:00 AM (IST)

    India Friendship Day 2021 फ्रेंडशिप डे दोस्ती सेलिब्रेट करने का मौका देता है जिसे लोग एक-दूसरे से मिलकर गिफ्ट देकर या फिर पार्टी कर जश्न मनाते हैं। भारत सहित कई दक्षिण एशियाई देशों में अगस्त के पहले संडे को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है।

    Hero Image
    साथ में मौज मस्ती करते हुए दोस्त

    दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जहां स्वार्थ की कोई जगह नहीं होती। खून का रिश्ता न होने के बाद भी ये सबसे खास होती है। शायद इसी वजह से इस दिन को दुनियाभर में सेलिब्रेट किया जाता है। तो दोस्तों को विश और खुश करने के लिए उन्हें भेजें ये प्यार भरी शायरी और कोट्स, जो उन्हें स्पेशल फील कराने का बेहतरीन जरिया हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Friendship Day Shayari and Quotes

    1. दोस्ती करो लेकिन कभी धोखा मत देना,

    किसी को आंसुओ का तोहफा मत देना,

    दिल से जो रोए कोई तुम्हें याद करके,

    ऐसा कभी किसी को मौका मत देना।

    2. ज़िन्दगी हर पल कुछ खास नहीं होती,

    फूलों की खुशबू हमेशा पास नहीं होती,

    मिलना हमारी तक़दीर में था वरना,

    इतनी प्यारी दोस्ती इत्तेफाक नहीं होती।

    3. क्यूं हर मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त,

    क्यूं हर गम को बांट लेते हैं दोस्त,

    न रिश्ता खून का, न रिवाज से बंधा है,

    फिर भी ज़िन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त।

    4. साथ रहते यूं ही वक़्त गुजर जाएगा,

    दूर होने के बाद कौन किसे याद आएगा,

    जी लो ये पल जब तक साथ है दोस्तों,

    कल क्या पता वक़्त कहां ले के जाएगा।

    5. आसमान हमसे नाराज हैं,

    तारों का गुस्सा भी बेहिसाब है,

    मुझसे जलते हैं वे सब

    क्योंकि चांद से बेहतर दोस्त जो मेरे पास है।

    6. तन्हाई सी थी दुनिया की भीड़ में,

    सोचा कोई अपना नहीं तकदीर में,

    एक दिन जब दोस्ती की आप से तो यूं लगा,

    कुछ ख़ास था मेरे हाथ की लकीर में।

    7. खुशबू में अहसास होता है,

    दोस्ती का रिश्ता कुछ खास होता है,

    हर बात जुबां से कहना मुमकिन नहीं,

    इसलिए तो दोस्ती का नाम विश्वास होता है।

    8. दोस्त अपने दिल की हर बात समझ जाया करते हैं,

    सुख दुःख के हर पल में साथ निभाया करते हैं

    दोस्त तो मिला करते हैं अच्छी तक़दीर वालों को,

    मिले ऐसी तक़दीर हर बार,

    रब से हम दुआ किया करते हैं।

    9. ज़िन्दगी वीरान होती है,

    अकेले में हर राह सुनसान होती है,

    एक प्यारे से दोस्त का होना बहुत ज़रूरी है

    क्योंकि उसकी दुआओं से ही हर कठिनाई आसान होती है।

    10. बहते आंसू भी जहां थम जाते हैं,

    उदासी भरे लम्हें जहां खिल जाते जाते हैं,

    कोई जादूगर नहीं हैं वो शख्स,

    वो तो अज़ीज़ दोस्त कहलाते हैं।

    Pic credit- unsplash