बीवी या गर्लफ़्रेंड को खुश करना चाहते हैं तो पढ़ें ये टिप्स, दूरियां हो जाएंगी खत्म !
आमतौर पर पुरुषों का यह मानना होता है कि गर्लफ़्रेंड या बीवी को खुश रखना बेहद मुश्किल काम है। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं जिनसे उनकी नाराजगी खत्म कर सकते हैं।
आमतौर पर पुरुषों का यह मानना होता है कि गर्लफ़्रेंड या बीवी को खुश रखना बेहद मुश्किल काम है। कई बार लाख जतन कर लो लेकिन फिर भी कुछ न कुछ ऐसा हो ही जाता है कि गर्लफ़्रेंड नाराज हो ही जाती है। ऐसे में हम आपको एक ऐसी रिसर्च के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें गर्लफ़्रेंड या बीवी को खुश करने के लिए टिप्स दिए गए हैं। आइए जानते हैं इस स्टडी के बारे में...
फिलाडेल्फिया की ड्रेक्सेल यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिलवेनिया की स्टडी के नतीजों के अनुसार अगर महिलाएं अच्छी तरह से खाती हैं तो वे रोमांस में ज्यादा रूचि लेती हैं और खुश रहती हैं बजाए उनके जो भूखे पेट रहती हैं।
शोधकर्ताओं के मुताबिक भूखी महिलाओं का सारा ध्यान खाने पर होता है। अगर वे भूखी नहीं हैं तभी किसी और चीज जैसे रोमांस या सेक्स वगैरह पर ध्यान दे पाती हैं लेकिन अगर उनका पेट खाली है तो वो रोमांस को तवज्जो नहीं देतीं और चिड़चिड़ी हो जाती है। इसलिए अगर बीवी और गर्लफ़्रेंड को खुश देखना चाहते हैं तो ये बेहद जरूरी है कि उनके खाने का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए।
ऐसे हुई रिसर्च:
इस रिसर्च में सामान्य वजन वाली फीमेल स्टूडेंट्स से 8 घंटे तक भूखे रहने को कहा गया और उनको कई तस्वीरें दिखाकर एमआरआई स्कैन किया गया। दिलचस्प बात यह रही कि जिन लोगों ने 8 घंटे से कुछ नहीं खाया था उनका निर्जीव तस्वीरों जैसे पेड़, बॉलिंग बॉल के लिए वही रिएक्शन दिया था जो रोमांटिक तस्वीरों को लेकर। इन तस्वीरों में उन्हें हाथ पकड़े हुए कपल्स, कैंडल लाइट डिनर वगैरह की तस्वीरें दिखाई गई थीं। इसके बाद जब इन लड़कियों को चॉकलेट शेक दिया गया जिसकी कैलरी लगभग 500 थी फिर यह प्रयोग दोहराया गया तो हिस्सा लेने वाली लड़कियों का प्रतिक्रिया बदल गई। इस बार रोमांटिक तस्वीरों पर लड़कियों ने काफी स्ट्रॉन्ग रिऐक्शन दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।