How to Reuse Old Things: घर की पुरानी और बेकार पड़ी चीज़ों का इन तरीकों से करें इस्तेमाल सजावट में
How to Reuse Old Things घर को सजाने के लिए महंगी चीज़ों को खरीदने की जगह घर में बेकार पड़ी चीज़ों से तैयार करें कुछ नई चीज़। तो आइए जानते हैं कौन सी चीज़ से आप क्या बना सकती हैं।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। How to Reuse Old Things: घर में ऐसी बहुत सी पुरानी और बेकार चीज़ें पड़ी रहती हैं, जिन्हें न फेंकने का दिल करता है और न ही हम इनका इस्तेमाल कर पाते हैं। तो ऐसी चीज़ों को इकट्ठा करके घर को कूड़ेदान बनाने की जगह इन्हें रियूज करने के बारे में जानना जरूरी है। थोड़ी सी क्रिएटिविटी से आप कई सारी चीज़ों को नया रूप दे सकती हैं और इनसे किचन से लेकर बाथरूम, बेडरूम तक की सजावट कर सकती हैं। तो बिना देर किए आइए जानते हैं इनके बारे में।
बेबी फूड जार
जब आपका बेबी जार इस्तेमाल में न आ रहा हो, तो इसका यूज आप एट-होम स्पा के लिए कर सकते हैं। इस जार में एक स्पॉन्ज डालें। अब इस स्पॉन्ज में नेल पॉलिश रिमूवर डाल दें। नेल पॉलिश हटाने के लिए अपनी उंगली इसमें डीप करें।
प्लास्टिक की बोतलें
कोल्ड ड्रिंक की बेकार पड़ी बोतलों को बीच से काटकर निचले हिस्से पर मिट्टी भरकर छोटे शो प्लांट्स लगाए जा सकते हैं। थोड़ा और खूबसूरत बनाने के लिए इन बॉटल्स को रंग-बिरंगा पेंट कर सकते हैं।
एग कार्टन
फैंसी कप केक होल्डर अलग से खरीदकर पैसे खर्च करने की जगह बेकार पड़े एग कार्टन को इस्तेमाल में लाएं। इस तरह से आप एक समय में 12 ट्रीट्स तैयार कर सकते हैं।
कैचप बॉटल
कैचप की बॉटल में आप अपने पैनकेक बनाने का बैटर रख सकती हैं। ऐसा करने से आपके पैनकेक हमेशा एक ही साइज के बनेंगे और साथ ही गोल भी। इस तरह आपअफने बैटर पोरिंग स्किन को नया रूप दे पाएंगी।
पेपर बिन
अपनी पुरानी मैगजीन के लिए कॉर्नफ्लेक्स के खाली हो चुके पेपर बॉक्स को यूज किया जा सकता है। सबसे पहले तो इस बॉक्स पर अपने पसंद का गिफ्ट पेपर चिपका दें। अब पीछे वाली साइड पर एक मैग्नेट अटैच कर दें। जिससे इसे फ्रिज के साइज में लटकाया जा सके।
Pic credit- freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।