Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर को कैसे करें क्लटर फ्री कि नजर आए खाली स्थान

    By Dinesh DixitEdited By:
    Updated: Fri, 02 Dec 2022 02:25 PM (IST)

    अगर घर को समय-समय पर क्लटर फ्री न किया जाए तो घर में खाली स्थान की जगह सामान ही सामान नजर आता है। इसलिए लंबे समय तक प्रयोग में न आने वाली वस्तुओं को समय-समय पर घर से हटा देना ही सही रहता है

    Hero Image
    कपड़ों को हटाते समय उन्हें साफ करके और सलीके से किसी को जरूरतमंद को दे दें

     इला शर्मा

    घर में प्रयोग आने वाली विभिन्न प्रकार की वस्तुओं की खरीदारी समय-समय पर होती ही रहती है। इसके साथ ही विभिन्न अवसरों पर लोगों द्वारा उपहारस्वरूप भी अलग-अलग प्रकार की वस्तुएं मिलती रहती हैं। इन सबका परिणाम यह होता है कि अक्सर घर में एक ही प्रकार की कई वस्तुएं एकत्र हो जाती हैं। इसलिए समय-समय पर इस प्रकार की वस्तुओं को घर से हटा देना ही सही रहता है

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुरुआत किचन से

    घर को क्लटर फ्री करने के लिए आप इसकी शुरुआत किचन से कर सकती हैं। अक्सर देखने में आता है कि किचन में विविध प्रकार के प्लास्टिक, कांच, स्टील और अन्य धातुओं के डिब्बे और बर्तन आदि एकत्र होते रहते हैं। कई बार हम यह सोचकर इनको रखे रहते हैं कि भविष्य में ये कभी हमारे काम आएंगे, जबकि ऐसा होता नहीं है। अक्सर बहुत से डिब्बे, बर्तन और छोटे-बड़े कंटेनर बेकार ही रखे रहते हैं। इसी तरह से पुरानी क्राकरी जिसका आप लंबे समय उपयोग नहीं कर रही हैं। वह भी किचन में पड़ी धूल खाती रहती है। इसी तरह से किचन में काम आने वाले बिजली के बहुत से उपकरण जो आवाज करने लगते हैं या जिनमें थोड़ी सी खराबी आ गई होती है या उनकी जगह पर नए उपकरण आ गए हैं तो इस वजह से पुराने उपकरण भी डिब्बे या पालीथिन में बंद पड़े रहते हैं। अगर आप गौर से देखेंगी तो पाएंगी कि अचार, जैम, मसालों और अन्य खाद्य पदार्थों के डिब्बे या स्टील, प्लास्टिक, कांच और अन्य धातुओं के भी पुराने हो चुके कुछ डिब्बे खाली ही रखे रहते हैं। इसलिए किचन को अच्छी तरह से क्लटर फ्री करने के लिए किसी भी प्रकार की हड़बड़ी में न पड़ें। भले ही दो-तीन दिन का समय लग जाए, लेकिन एक-एक वस्तु पर बारीकी से नजर डालें। जिन चीजों का प्रयोग आपने लंबे समय से नहीं किया है या आपको यह महसूस होता है कि इनकी जगह पर आप नई चीजों का प्रयोग करने लगी हैं, उनको किचन से बाहर कर दें, जो वस्तुएं सही हालत में हैं उन्हें किसी जरूरतमंद को दे सकती हैं और किचन से निकली हुई वे वस्तुएं जो सही हालत में नहीं हैं उन्हें रद्दी वाले को दे सकती हैं। कई बार हम लंबे समय तक उपयोग में लाने के बाद पुराने कप, गिलास, थाली, प्लेटें आदि भी किचन में पैक करके रख देते हैं कि आगे कभी इनका फिर इस्तेमाल करेंगे, जबकि वे रखे ही रहते हैं। जब आप काम में न आने वाली विभिन्न वस्तुओं को किचन से बाहर कर देंगी तो आप पाएंगी कि आपका किचन न केवल साफ-सुथरा लगने लगा है, बल्कि यहां पर आपको खाली जगह भी दिखने लगेगी। किचन को अच्छी तरह से क्लटर फ्री करने के बाद ही सारा सामान फिर से व्यवस्थित करें।

    बात उपहारों की

    यह बात बिल्कुल सही है कि विभिन्न अवसरों पर मिले उपहारों से हमारा भावनात्मक लगाव हो जाता है, लेकिन घर को क्लटर फ्री करने के दौरान भावनाओं के साथ-साथ इस बात पर भी गौर करना जरूरी हो जाता है कि ये वस्तुएं हमारे कितने काम आने वाली हैं। हां, अगर कोई उपहार काफी कीमती है तो उसे तो आप सहेजकर रखेंगी ही, लेकिन हर उपहार के साथ ऐसा नहीं हो सकता है। विभिन्न त्योहारों के अवसर पर, नए साल, जन्मदिन और शादी की सालगिरह जैसे मौकों पर घर में विभिन्न प्रकार के उपहार, जैसे शो पीस, पेंटिंग्स, कैंडल स्टैंड्स, रोजमर्रा में काम आने वाली वस्तुएं, कपड़े या अन्य कई प्रकार की वस्तुएं आती ही रहती हैं। अगर हम इन सभी वस्तुओं को सहेजकर रखेंगे तो यकीन मानिए इन्हें ऱखने के लिए घर में जगह कम पड़ने लगेगी। इसलिए मिले उपहारों पर भी समय-समय पर नजर डालती रहें। जिन वस्तुओं के बारे में आपको लगता है कि इन्हें किसी काम में लाया जा सकता है या इन्हें किसी को आप दे सकती हैं तो उन्हें सहेजकर रख लें, लेकिन जिन वस्तुओं के बारे में आप कोई निर्णय नहीं ले पा रही हैं। उन वस्तुओं को किसी जरूरतमंद को दे दें। ऐसा करने पर आपके मन में भी एक सुकून का भाव रहेगा कि फलां वस्तु किसी के काम तो आई। अगर कुछ ऐसी वस्तुएं हैं, जिन्हें रीसाइकिल किया जा सकता है तो उन्हें रीसाइकिल कर सकती हैं।

    स्टोर रूम पर भी डालें नजर

    अगर समय-समय पर स्टोर रूम को भी क्लटर फ्री न किया जाए तो अचानक किसी सामान की आवश्यकता पड़ने पर आपको कोई वस्तु समय पर और आसानी से नहीं मिल पाएगी। इसलिए स्टोर रूम में रखी चीजों को भी अच्छी तरह से चेक करें और यह देखें कि कौन सी वस्तुएं हाल-फिलहाल आपके काम आने वाली हैं और कौन सी वस्तुएं लंबे समय तक काम नहीं आने वाली हैं। कई बार ऐसा होता है कि स्टोर रूम में रखी कुछ वस्तुएं साल में एक-दो बार ही काम आती हैं या आगे कभी वे आपके काम आएंगी। ऐसी वस्तुओं की लिस्ट बनाकर रखें कि कौन सी वस्तु कहां पर या किस डिब्बे में रखी है। इससे आवश्यकता पड़ने पर आपको वह वस्तु आसानी से मिल सकेगी। स्टोर रूम में रखी ऐसी वस्तुएं जो बहुत लंबे समय से आपके किसी काम में नहीं आई हैं और आपको लगता है कि ये आगे भी हमारे किसी काम की नहीं हैं तो उन वस्तुओं को किसी जरूरतमंद को दे सकती हैं या किसी अनाथालय, वृद्धाश्राम या किसी लोगों की मदद करने वाली किसी संस्था को दे सकती हैं।

    वार्डरोब की भी करें सफाई

    अब सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। जाहिर है आने वाले दिनों में और कड़ाके की ठंड पड़ेगी। सर्दी से बचने के लिए आपने अपने पुराने कपड़ों को तो निकाल ही लिया होगा। इसके साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आप नए कपड़े भी खरीदेंगी। इस बार सर्दी से बचने के लिए जो कपड़े आपको नहीं पहनने हैं या जिन्हें पहनते हुए बहुत समय हो गया है, उन्हें हटा सकती हैं। घर से बाहर निकलने पर आपने अक्सर देखा होगा कि बहुत से ऐसे लोग नजर आ जाते हैं जिनके पास ठंड से बचने के लिए पर्याप्त कपड़े भी नहीं होते हैं। प्रयोग में न आ रहे ऊनी कपड़ों को जरूरतमंद लोगों को दे सकती हैं। आप चाहें तो अपने शहर में काम करने वाली किसी संस्था को भी ऊनी कपड़े दान में दे सकती हैं। इनके जरिए वे जरूरतमंद लोगों तक पहुंच जाएंगे। इस संदर्भ में यह अवश्य ध्यान रखें कि जिन ऊनी कपड़ों को बाहर निकालना है, अगर वे फटे हैं तो उनकी सिलाई कर दें और यदि वे मैले हो गए हैं तो उन्हें साफ करके ही दूसरों को दें।