Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    इन तैयारियों से बनाएं घर शिफ्टिंग के काम को आसान

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Mon, 02 Sep 2019 09:21 AM (IST)

    थोड़ी-सी तैयारी घर शिफ्टिंग की प्रक्रिया को काफी आसान बना सकती है। इसलिए घर शिफ्ट करने से पहले यहां बताई जा रही बातों पर ध्यान ज़रूर दें।

    इन तैयारियों से बनाएं घर शिफ्टिंग के काम को आसान

    कभी नौकरी, कभी बच्चों का स्कूल तो कभी नया घर खरीदने जैसे बहुत से कारणों से लोग एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट करते हैं। आमतौर पर सामान की ढुलाई को ही लोग शिफ्टिंग मान बैठते हैं, इसलिए अन्य बातों पर ध्यान ही नहीं देते। नतीजतन शिफ्टिंग वाले दिन दोगुना समय और पैसा खर्च करना पड़ता है। अगर आप घर शिफ्ट करने के बारे में सोच रहे हैं तो अभी से तैयारियों में जुट जाएं। धीरे-धीरे की गई ये तैयारियां फाइनल शिफ्टिंग को काफी आसान बना देंगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बजट बनाएं

    सबसे पहले बजट बनाएं। बजट में सामान की पैकिंग, ढुलाई, गैजेट्स का इंस्टॉलेशन और छोटे-मोटे रेनोवेशन कॉस्ट भी जोड़ ले।

    सामान की ढुलाई

    पुराने घर से नए घर में सामान की ढुलाई दो तरह से की जा सकती है। एक-सारा सामान आप खुद पैक करें। किराए पर ट्रक मंगा कर पैक सामान लदवाने और नए घर पर उतरवाने में दोस्त-पड़ोसियों की मदद लें। दूसरे किसी अच्छे मूवर्स एंड पैकर्स को सामान की ढ़ुलाई की जि़म्मेदारी दें। बेहतर होगा कि दो-तीन पैकर्स एंड मूवर्स से शिफ्टिंग में होने वाले खर्च और समय की जानकारी लें। उनसे रैपिंग एंड पैकिंग टेकनीक और सामान खराब होने पर मुआवजे की पॉलिसी के बारे में भी पूछें। अगर खुद पैकिंग कर रहे हैं तो नए घर में पहुंचने की तारीख से तीन हफ्ते पहले से सामान पैक करना शुरू कर दें। हर सामान अच्छी तरह झाड़-पोंछ और सफाई के बाद ही पैक करें। बेहतर होगा कि सामान को जगह के हिसाब से पैक करें। जैसे बेडरूम, ड्रॉइंगरूम, रसोई, टॉयलेट आदि सभी जगहों का सामान अलग-अलग पैक करें और उन पर चिट लगा दें। सबसे पहले कम इस्तेमाल वाली चीज़ें पैक करें। सबसे आखिर में किचेन का सामान पैक करें। घर में कुछ सामान ऐसा है जिसे आप नए घर में नहीं ले जाना चाहते तो उसे या तो किसी को दे दें या ऑक्शन साइट के ज़रिए बेच दें।

    एक ही शहर में शिफ्ट कर रहे हैं और आपका रेंट या परचेज़ एग्रीमेंट छूट दे तो नए घर में सारा सामान पहुंचने से दो दिन पहले वहां की चाबी ले लें। घर के छोटे-मोटे रेनोवेशन के काम इन दो दिनों में करा लें। नए खरीदे गए सामान की डिलिवरी भी नए घर पर ही लें और इन दो दिनों में इंजीनियर बुला कर उन्हें इंस्टॉल करा लें। फिर जायज़ा लें कि पुराने घर का कौन-सा सामान कहां रखा जा सकता है। इससे फाइनल शिफ्टिंग वाले दिन दिक्कत कम आएगी। अगर संभव है तो पुराने घर से छोटा-छोटा सामान साथ ले आएं और उस सामान को भी दो दिनों में नए घर में लगा दें।  

    सर्विसेज़

    एक हफ्ते पहले दूध, न्यूजपेपर, घरेलू कामगारों को शिफ्टिंग के बारे में बताएं। साथ ही बच्चों के स्कूल में घर का नया पता भी दर्ज कराएं, जिससे नए रूट पर उनके लिए बस की व्यवस्था हो सके।