Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    House Rent Tips: किराए पर घर लेने से पहले इन चीज़ों के बारे में जरूर कर लें पता

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Fri, 27 May 2022 12:08 PM (IST)

    House Rent Tips किसी दूसरे शहर नौकरी या पढ़ाई के सिलसिले में शिफ्ट हो रहे हैं तो किराए पर घर लेने से पहले कुछ जरूरी चीज़ों के बात कर लेना चाहिए। इस लेख में आज हम उन्हीं चीज़ों के बारे में जानेंगे।

    Hero Image
    House Rent Tips: किराए का घर लेने से पहले इन बातों पर कर लें गौर

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। House Rent Tips: नौकरी, पढ़ाई या फिर और किसी दूसरी वजहों से जब किसी दूसरे शहर जाना पड़ता है तो सबसे बड़ी टेंशन होती है वहां घर या रूम की व्यवस्था करना। अब महानगरों में घर लेना इतना आसान काम तो नहीं और दूसरा इनका बजट भी बहुत ज्यादा होता है। ऐसे में रूम रेंट यानी किराए पर लेना ही बेहतर ऑप्शन नजर आता है। तो अगर आप किराए पर रूम लेने की सोच रहे हैं तो यहां आपको थोड़ा स्मार्टली काम करना होगा मतलब रूम के लोकेशन से लेकर, उसका किराया, सुविधाएं और भी कुछ चीज़ों पर गौर करना चाहिए। आइए जानते हैं इस बारे में और ज्यादा विस्तार से...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. रेंट एग्रीमेंट जरूर पढ़ें

    ज्यादातर लोग बिना पढ़े ही रेंट एग्रीमेंट पर साइन कर देते हैं और बाद में जब किसी बात को लेकर मकान मालिक रोक-टोक करते हैं तो उन्हें प्रॉब्लम होती है। तो ऐसी प्रॉब्लम से बचने के लिए बहुत जरूरी है थोड़ा समय निकालकर रेंट एग्रीमेंट को पढ़ना। खासतौर से इन बातों पर फोकस करना कि रेंट कितने महीने बाद बढ़ाया जाएगा, सिक्योरिटी मनी कितनी देनी है और मकान छोड़ने के टाइम उसे कैसे एडजस्ट करेंगे जैसी चीज़ें।

    2. प्राइवेसी

    ये दूसरी सबसे जरूरी चीज़ है। कई बार मकान मालिक किराएदारों के प्राइवेसी में बहुत ज्यादा दखलअंदाजी करने लग जाते हैं जो सिरदर्द बन जाता है, जैसे-घर आने-जाने का टाइम, किसी दूसरे व्यक्ति को रूम पर न लाने की शर्त, घर-परिवार के लोगों के आने पर किराए में बढ़ोत्तरी आदि। तो ये सारी चीज़ें भी पहले ही डिस्कस कर लें। जिससे बाद में कोई बवाल न हो।

    3. सुविधाओं की कर लें जांच

    रेंट पर रूम लेते वक्त पंखा लगा है या नहीं, एसी या कूलर की क्या व्यवस्था है, बिजली के साथ पानी के भी पैसे देने होंगे इन सभी चीज़ों के बारे में भी साफ-साफ पूछ लें। फर्नीश्ड घर ले रहे हैं तो मौजूदा फर्नीचर की स्थिति सही है या नहीं अगर नहीं तो उन्हें ठीक करवाने की जिम्मेदारी किसकी होगी ये बहुत जरूरी सवाल है क्योंकि कई बार मकान मालिक किराएदार पर छोड़ देते हैं और अगर खुद करवाने की जिम्मेदारी लेते हैं तो सिक्योरिटी मनी से उन्हें काट लेते हैं।

    4. मीटर की जांच

    अगर आपके रूम का मीटर अलग है तो रूम का फाइनल करते ही इसकी रीडिंग नोट कर लें जिससे बाद में किसी तरह की कोई समस्या न हो। 

    Pic Credit- pexels

    comedy show banner
    comedy show banner