Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Balcony Decorating Tips: इन आसान टिप्स की मदद से अपनी बालकनी को दें खूबसूरत लुक

    Balcony Decorating Tips घर की बालकनी एक ऐसी हिस्सा होती है जहां हम सुकून के पल बिताते हैं। यह ऐसी जगह होती है जहां से हम प्रकृति के खूबसूरत नजारे का भी आनंद ले सकते हैं। अजकल लोग अपने बालकनी को सुंदर बनाने के लिए इनडोर प्लांट्स लगाते हैं। इसके अलावा भी आप कुछ खास चीजों से बालकनी की खूबसूरती बढ़ा सकते हैं।

    By Jagran NewsEdited By: Saloni UpadhyayUpdated: Fri, 04 Aug 2023 03:53 PM (IST)
    Hero Image
    How To decorate Balcony: बालकनी को खूबसूरत बनाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। How To decorate Balcony: बालकनी घर का जरूरी हिस्सा है, जहां हम सुकून के लिए जाते हैं। हाथ में चाट या कॉफी का मग लिए शाम को बालकनी से सूरज को ढलते देखना एक अलग ही नजारा होता है। आज कल लोग अपनी बालकनी को सजाने के लिए बहुत मेहनत करते है। कुछ लोग तो इंटीरियर डिजाइनर की मदद से भी बालकनी को सजाते हैं। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं, जिन्हें फॉलो करके आप अपनी बालकनी को एक बहुत ही खूबसूरत मेकओवर दे सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रोस-लेग्ड टेबल (Cross-Legged Table)

    अगर आप भी चाय या कॉफी के शौकीन हैं, तो अपनी बालकनी में एक सुबर का क्रोस-लेग्ड टेबल और चेयर रख सकते हैं। ये आपकी बालकनी को एक खूबसूरत लुक देंगे। ये आसानी से फोल्ड भी हो जाएंगे ताकि आपकी बालकनी में जगह भी बचें।

    बुद्धा और कैंडल्स ( Candles and Buddha)

    अगर आप अपनी बालकनी में शांत और सुकून भरा माहौल रखना चाहते हैं, तो भगवान बुद्ध की स्टैच्यू और कुछ सुगंधित मोमबत्तियां रख सकते हैं।

    आरामदायक सोफा (Sofa Table)

    अगर आप अपना ज्यादा समय बालकनी में बैठकर बिताना चाहते हैं, तो एक छोटा सोफा बालकनी में रख सकते हैं। सोफे के साइड में आप छोटा टेबल भी रख सकते हैं। अगर आप किताब पढ़ने के शौकीन हैं, तो इस टेबल पर अपनी मनपसंदीदा किताबें भी रख सकते हैं।

    झूला (Swing)

    बालकनी में झूला लगवाना भी शानदार ऑप्शन हो सकता है। आप झूले पर बैठकर आराम से झूल सकते हैं, इससे आपको बेहतर महसूस होगा और आपकी बालकनी भी खूबसूरत नजर आएगी।

    बालकनी में टांगे प्लांट पॉट्स (Plant Pots)

    आप अपनी बालकनी को प्लांट पॉट्स से भी सजा सकते हैं। आप बालकनी का रेलिंग पर कुछ प्लांट के पॉट्स रखें । इससे आपको ठंडी हवा मिलेगी और आप नेचर के करीब भी महसूस करेंगे।

    लाइटिंग (Lighting)

    लाइटिंग लगाने से बालकनी और भी खूबसूरत दिखने लगती है। रात के समय तारों के नीचे बालकनी में बैठने का मजा ही कुछ और है। हल्‍की वॉर्म लाइट्स सभी प्लांट्स की खूबसूरती बढ़ा देते हैं।

    Pic Credit: Freepik