Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Home Buying Tips: नया घर खरीदते वक्त इन बातों का ध्यान रखना है बहुत जरूरी

    Home Buying Tips अगर आप अपना नया घर खरीदने की सोच रहे हैं तो सिर्फ उसकी खूबसूरती पर ही पैसे न लगाएं बल्कि कुछ और चीज़ें हैं जिस पर आपको गौर फरमाने की जरूरत है। आइए जानते हैं इस बारे में।

    By Priyanka SinghEdited By: Priyanka SinghUpdated: Wed, 10 May 2023 09:21 AM (IST)
    Hero Image
    Home Buying Tips: घर खरीदते वक्त ध्यान रखें ये बातें

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Home Buying Tips: अच्छे शहर में घर खरीदने का सपना लगभग हर किसी का होता है और आजकल घर खरीदना पहले की अपेक्षा आसान भी हो गया है। बैंक से आसानी से होम मिल जाता है साथ ही इनकम टैक्स में छूट भी मिलती है। तो अगर आपने भी घर खरीदने का मन बना लिया है तो सिर्फ वो बड़ा और मंहगा हो, इस पर ही फोकस न करें और भी कई जरूरी चीज़ें हैं जिनका आपको घर खरीदते वक्त ध्यान रखना है। जान लें यहां इसके बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बजट फ्रेंडली हो घर

    दूसरों का देखादेखी बड़ा और महंगा घर लेने की गलती आपके आगे के लिए मुसीबत बन सकती है क्योंकि कई बार घर लेने के बाद उसकी सजावट, देखरेख के खर्चों को ही पूरा करना मुश्किल हो जाता है। तो घर खरीदते वक्त बजट और जरूरत को ध्यान में रखना सबसे जरूरी है। अगर आपका बजट छोटा घर खरीदने का है तो उसे लेकर किराए पर दे सकते हैं जिससे आपके पास एक एसेट हो जाए और फिर आगे चलकर इसे सेल आउट करके आप और पैसे मिलाकर अच्छा और बड़ा घर खरीद सकते हैं।

    लोकेशन का रखें ध्यान

    शहर के बीचों-बीच घर लेना अब आसान नहीं रह गया है क्योंकि एक तो यहां के रेट्स बहुत ज्यादा होते हैं और दूसरा शोरगुल भी बहुत ज्यादा रहता है। तो आउटर एरिया में घर ले सकते हैं जिनका बजट थोड़ा कम होता है लेकिन ये भी ध्यान रखें कि हॉस्पिटल्, मार्केट्स बहुत ज्यादा दूर न हों।

    मेंटनेंस भी करवाते रहें

    घर लेते समय जो भी नई चीज़ें लें या पहले से घर में मौजूद हों उनकी समय-समय पर मेंटनेंस करवाते रहें। वरना ये बदरंग और धूल से सरोबार होकर पुराने नजर आने लगते हैं। घर में उतनी ही चीज़ें रखें जिसकी आप रोजाना साफ-सफाई कर सकते हैं। सजावट के चक्कर में कई बार घर में बहुत ज्यादा चीज़ें भर लेते हैं जो घर का स्पेस भी खत्म करती हैं और देखभाल की कमी से पड़ी-पड़ी धूल खाती रहती हैं।

    लिफ्ट भी है जरूरी

    घर में लिफ्ट हो तो बेस्ट, इससे कोई भारी सामान या बीमारी की हालत में मरीज को ले जाना आसान होता है। बेशक लिफ्ट वाले घर का रेट ज्यादा होता है लेकिन ये कई मायनों में सुविधाजनक होता है। तो इसका भी ध्यान रखें।

    बुजुर्गों का भी रखें ध्यान

    अगर आपके साथ आपके माता-पिता भी रहने वाले हैं, तो अपने से पहले उनकी जरूरत को समझें। उन्हें घर में ऐसा कमर दें जहां वो आसानी से आ-जा सकें। कमरे से घूमने-फिरने की भी जगह हो, जिससे अगर बाहर न जा सके तो घर में थोड़ा टहल लें। उनके बाथरूम में एंटी स्किट टाइल्स और एल्युमीनियम टाइल्स की व्यवस्था करवाएं जिससे फिसलने का खतरा न हो।

    Pic credit- freepik