Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Holi Photo Ideas: होली के एब्लम को इन क्लिक्स के साथ बनाएं मजेदार और यादगार

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Wed, 16 Mar 2022 10:06 AM (IST)

    Holi Photo Ideas होली के दिन को यादगार बनाने के लिए सिर्फ सूखे- गीले रंगों से खेलना ही काफी नहीं तस्वीरें भी इस पल को खास बनाने में अहम भूमिका निभाती हैं। तो होली के लिए किस तरह के पोज़ रहेंगे बेस्ट देख लें यहां।

    Hero Image
    Holi Photo Ideas: इन फोटोज़ से बनाएं होली यादगार

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्कI Holi Photo Ideas: होली जिनका पसंदीदा त्योहार है वो इसमें एंजॉय करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। रंग- गुलाल से खेलने, गुजिया- लड्डू खाने, मस्ती में नाचने के अलावा एक और जो चीज़ इस मौके पर जरूरी है वो है दोस्तों और फैमिली के साथ फोटोज़ क्लिक कराना। जो उस साल की होली का यादगार बनाने का काम करते हैं। लेकिन कई बार फोटोज़ क्लिक कराते वक्त पोज़ समझ नहीं आते, ऐसे में आज हम आपके लिए पोज़ आइडियाज़ लेकर आए हैं, जिससे आप इस बार की अपनी होली को बना सकते हैं और भी ज्यादा मजेदार।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोलो या ग्रूप फोटोज़ के लिए यहां से लें आइडियाज़

    1. अपने बेस्ट फ्रेंड के साथ आप कुछ इस पोज़ में फोटोज़ क्लिक करा सकते हैं। गॉगल्स के साथ ऐसी फोटोज़ ज्यादा अच्छी आएगी वरना धूप के चलते आंखें बंद हो सकती हैं।

    2. अपने खास फ्रेंड के साथ आप इस स्टाइल में भी रंग- अबीर उड़ाते हुए तस्वीरें क्लिक करा सकते हैं। सूखे रंगों के साथ फोटोज़ ज्यादा अच्छी आती है।

    3. सिंपल पोज़ है लेकिन इसमें फोटो अच्छी आती है। इस पोज़ को गर्ल्स व ब्वॉयज़ दोनों ही ट्राय कर सकते हैं। 

    4. अपने फ्रेंड, कजिन या अन्य दूसरे फैमिली मेंबर को रंग लगाते हुए इस तरह की फोटो क्लिक करवा सकते हैं। जो अच्छी भी है और फनी भी। 

    5. होली की मस्ती को दर्शाती हुई ये फोटो है एकदम बेस्ट। ये पोज़ भी हर किसी के लिए है और इसे करना भी आसान है।

    6. बहुत ज्यादा एफर्ट किए बिना चाहिए अच्छी फोटो, तो इस तरह का पोज़ करें। ये पोज़ उनके लिए भी शानदार है जो शर्मीले स्वभाव के होते हैं।

    7. होली की फोटोज़ को फनी बनाने के लिए एक या दो ऐसे क्लिक्स भी होने चाहिए। ये पोज़ सूखे या गीले दोनों ही रंगों में अच्छा लगेगा।

    8. ये दोनों ही फोटोज़ ग्रूप या कपल्स के लिए बेस्ट हैं। बस एक्सप्रेशन का ध्यान रखें।

    Pic credit- Freepik, unsplash