Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Holi Colour Removal Tips: इन आसान उपायों की मदद से छुड़ाएं कपड़ों पर लगे होली के रंग

    By Priyanka SinghEdited By: Priyanka Singh
    Updated: Thu, 09 Mar 2023 08:42 AM (IST)

    Holi Colour Removal Tips होली में अगर आपके भी अच्छे भले कपड़ों पर लग गया है रंग और हो रही है उसे छुड़ाने की टेंशन तो यहां दिए गए उपाय आ सकते हैं आपके बेहद काम। जान लें यहां इनके बारे में।

    Hero Image
    Holi Colour Removal Tips: ऐसे छुड़ाएं होली में कपड़ों पर लगे दाग

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Holi Colour Removal Tips: व्हाइट कपड़े पहनकर होली खेलने का अलग ही मजा होता है। लेकिन कई बार इस व्हाइट कलर प्रेशर में हमें अपनी अच्छी खासी टीशर्ट, ड्रेस या कुर्ती कुर्बान करनी पड़ जाती है। जिसका बाद में बहुत अफसोस होता है। होली के मौके पर शाम को नए कपड़े पहनने का भी रिवाज है और शाम को घर आए मेहमानों के साथ भी गुलाल से थोड़ी-बहुत होली खेली ही जाती है। इस चक्कर में कई बार नए कपड़े भी रंग जाते हैं, तो अगर आपके भी फेवरेट कपड़़ों पर लग गए हैं होली के रंग, तो उसे निकालने के लिए इन उपायों को कर सकते हैं ट्राय।   

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नींबू

    होली में कपड़ों पर लगे छोटे-मोटे रंगों के दाग को निकालने के लिए नींबू का रस इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए नींबू का रस निकालें और उसे अपने कपड़ों पर अच्छी तरह से लगा दें। थोड़ी देर बाद इन कपड़ों को गर्म पानी से धो लें, काफी हद तक रंग निकल जाता है। पक्के रंगों को निकालने में शायद नींबू काम न आए, तो इसमें अपना समय न गवाएं।

    दही

    कपड़ों पर लगे होली के रंगों को छुड़ाने के लिए उस पर गाढ़ी दही डालें और लगभग 1 घंटे के लिए धूप में छोड़ दें। फिर इसे साबुन से रगड़ कर धो लें। एक बार में इस उपाय से आपको इतना असर शायद देखने को न मिलें। इसके लिए 2 से 3 बार इसका इस्तेमाल करें।

    सिरका

    सिरका भी सॉलिड उपाय है कपड़ों पर लगे दाग-धब्बों को दूर करने के लिए। इसके लिए कपड़ों पर दाग वाली जगह हल्का सा विनेगर डालकर आधे घंटे के लिए पानी में छोड़ दें, इसके बाद इसे वॉश करें। लेकिन हां, ध्यान रखें कि सिरके का इस्तेमाल सिर्फ कॉटन कपड़ों पर ही काम आएगा। 

    बेकिंग सोडा

    बेकिंग सोडा दाग-धब्बों हटाने में बेहद असरदार उपाय है। बस इसके लिए एक बाल्टी में गर्म पानी में थोड़ा बेकिंग सोडा डालें। फिर इसमें कलर्ड कपड़ों को डालकर एक या डेढ़ घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद पानी से कपड़ों को निकालकर साबुन से मलमल कर साफ करें, निकल जाएगा रंग।

    Pic credit- freepik