Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Holi 2021: फेस्टिवल की फोटो एल्बम को बनाएं मजेदार और यादगार इन यूनिक Poses के साथ

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Thu, 25 Mar 2021 09:32 AM (IST)

    फोटो क्लिक कराते वक्त दिमाग में पोज़ बनाने का आइडिया ही नहीं आता और होली में रंगों से सने चेहरे में फोटो अच्छी आने की गारंटी भी नहीं होती। तो आज हम आपसे होली के फोटो एल्बम के लिए कुछ बेहतरीन पोज़ शेयर करने वाले हैं।

    Hero Image
    साड़ी पहने होली के रंगों से बालों से उड़ाती युवती

    रंगों से लिपापुते चेहरे में ज्यादातर लोग फोटो खिंचवाने से कतराते हैं और अगर क्लिक हो भी गई तो उसे बहुत एक्साइटेड होकर तो नहीं ही देखते हैं। क्योंकि उनके पास वही गिने-चुने पोज़ के आइडियाज़ होते हैं, कोई ग्रूप फोटो या फिर एक-दूसरे को कलर लगाते हुए तस्वीर। लेकिन होली के अगले दिन जब फेसबुक, इंस्टाग्राम पर सेलिब्रिटीज़ द्वारा पोस्ट की गई पिक्चर्स को देखते हैं तो एक बार जरूर ये लगता है कि यार ये पोज़ मारने का आइडिया दिमाग में क्यों नहीं आया। फिर उस पिक्चर को सेव कर लेते हैं अगली होली में पोज़ देने के लिए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तो होली की तैयारियां सिर्फ गुजिया, हेल्दी स्नैक्स बनाने, ठंडाई तैयार करने और हर्बल कलर तैयार करने तक ही नहीं है कुछ और भी तैयारियां हैं जिन्हें करके आप होली के त्योहार के साथ इस फेस्टिवल की फोटो एल्बम को भी बना सकते हैं यादगार और वो है परफेक्ट क्लिक की तैयारी।

    तो आज हम आपको कुछ ऐसे पोज़ दिखाएंगे जिन्हें ट्राय कर बना दें त्योहार के सालों-साल के लिए मजेदार।

     

    होली फेस्टिवल जैसे व्हाइट कलर रंग जमाने का काम करते हैं वैसे ही गॉगल्स भी। तो इस एक्सेसरी को इस मौके पर जरूर कैरी करें और अलग-अलग तरह के पोज़ ट्राय करें। जो आपके फोटो को बनाएंगे कूल।

    उड़ते हुए कलर के बीच कुछ इस तरह का पोज़ दें। बहुत ही अच्छी फोटो आती है। हां इसमें ध्यान रखें आपके चेहरे पर बहुत ज्यादा कलर नहीं लगा होना चाहिए।

    हवा में उड़ते हुए गुलाल के बीच गॉगल्स लगाकर फेस्टिवल एंजॉय करते हुए फोटो।

    कैमरे का फोकस सेट कर लें। दोनों हाथों में ढेर सारे कलर्स लें और जोर से एक बार ताली बजाएं। इससे कैमरे का कलर का बहुत ही अच्छा इफेक्ट कैप्चर होता है।

    दोस्तों के साथ तो हर तरह का पोज़ मजेदार ही होता है लेकिन थोड़ा और मजेदार बनाने के लिए ऐसा एक क्लिक तो बनता है।

    सोलो क्लिक के लिए ये पोज़ है एकदम बेहतरीन। जिसमें आपके साथ आसपास की चीज़ें भी कैमरे में कैद होती हैं और फोटो बहुत ही अच्छी आती है।

    Pic credit- Unsplash, pixabay