Holi 2021: फेस्टिवल की फोटो एल्बम को बनाएं मजेदार और यादगार इन यूनिक Poses के साथ
फोटो क्लिक कराते वक्त दिमाग में पोज़ बनाने का आइडिया ही नहीं आता और होली में रंगों से सने चेहरे में फोटो अच्छी आने की गारंटी भी नहीं होती। तो आज हम आपसे होली के फोटो एल्बम के लिए कुछ बेहतरीन पोज़ शेयर करने वाले हैं।

रंगों से लिपापुते चेहरे में ज्यादातर लोग फोटो खिंचवाने से कतराते हैं और अगर क्लिक हो भी गई तो उसे बहुत एक्साइटेड होकर तो नहीं ही देखते हैं। क्योंकि उनके पास वही गिने-चुने पोज़ के आइडियाज़ होते हैं, कोई ग्रूप फोटो या फिर एक-दूसरे को कलर लगाते हुए तस्वीर। लेकिन होली के अगले दिन जब फेसबुक, इंस्टाग्राम पर सेलिब्रिटीज़ द्वारा पोस्ट की गई पिक्चर्स को देखते हैं तो एक बार जरूर ये लगता है कि यार ये पोज़ मारने का आइडिया दिमाग में क्यों नहीं आया। फिर उस पिक्चर को सेव कर लेते हैं अगली होली में पोज़ देने के लिए।
तो होली की तैयारियां सिर्फ गुजिया, हेल्दी स्नैक्स बनाने, ठंडाई तैयार करने और हर्बल कलर तैयार करने तक ही नहीं है कुछ और भी तैयारियां हैं जिन्हें करके आप होली के त्योहार के साथ इस फेस्टिवल की फोटो एल्बम को भी बना सकते हैं यादगार और वो है परफेक्ट क्लिक की तैयारी।
तो आज हम आपको कुछ ऐसे पोज़ दिखाएंगे जिन्हें ट्राय कर बना दें त्योहार के सालों-साल के लिए मजेदार।
होली फेस्टिवल जैसे व्हाइट कलर रंग जमाने का काम करते हैं वैसे ही गॉगल्स भी। तो इस एक्सेसरी को इस मौके पर जरूर कैरी करें और अलग-अलग तरह के पोज़ ट्राय करें। जो आपके फोटो को बनाएंगे कूल।
उड़ते हुए कलर के बीच कुछ इस तरह का पोज़ दें। बहुत ही अच्छी फोटो आती है। हां इसमें ध्यान रखें आपके चेहरे पर बहुत ज्यादा कलर नहीं लगा होना चाहिए।
हवा में उड़ते हुए गुलाल के बीच गॉगल्स लगाकर फेस्टिवल एंजॉय करते हुए फोटो।
कैमरे का फोकस सेट कर लें। दोनों हाथों में ढेर सारे कलर्स लें और जोर से एक बार ताली बजाएं। इससे कैमरे का कलर का बहुत ही अच्छा इफेक्ट कैप्चर होता है।
दोस्तों के साथ तो हर तरह का पोज़ मजेदार ही होता है लेकिन थोड़ा और मजेदार बनाने के लिए ऐसा एक क्लिक तो बनता है।
सोलो क्लिक के लिए ये पोज़ है एकदम बेहतरीन। जिसमें आपके साथ आसपास की चीज़ें भी कैमरे में कैद होती हैं और फोटो बहुत ही अच्छी आती है।
Pic credit- Unsplash, pixabay
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।