Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Holi 2021: होली की हाउस पार्टी को बनाएं शानदार इन आइडियाज़ के साथ

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Thu, 25 Mar 2021 12:35 PM (IST)

    Holi 2021 होली का सही सेलिब्रेशन तभी पूरा होता है जब इसे हर कोई एंजॉय कर सके। और हाउस पार्टी ऑर्गनाइज़ करने वालों को तो खासतौर से इसका ध्यान रखना चाहिए तो आज हम आपको ऐेसे टिप्स बताएंगे जो आएगा हर किसी को पसंद।

    Hero Image
    महिला पुरुष एक दूसरे को गुलाल लगाते हुए

    आज से कुछ सालों पहले तक हफ्तों पहले बजने वाले हिंदी-भोजपुरी गाने होली का ऐलान कर देते थे लेकिन बदलते समय के साथ त्योहार मनाने के तरीकों में भी काफी बदलाव देखने को मिला है। जैसे अब एक-दूसरे के घर जाकर रंग, अबीर लगाने की जगह किसी एक जगह पर ही पार्टी का आयोजन कर दिया जाता है वहीं खेलना और मिलना हो जाता है और ये एक तरह से सही भी है। लेकिन इसमें भी कई लोग एंजॉय नहीं कर पाते, किसी को पानी से खेलना पसंद नहीं होता, तो किसी को होली में वही बोरिंग फूड मेन्यू पसंद नहीं आता। तो आज हम आपसे कुछ ऐसे टिप्स शेयर करने वाले हैं जो हाउस पार्टी देने वाले लोगों के बहुत काम आएगी और इसमें शामिल होने वाला हर एक शख्स फिर चाहे वो बच्चा हो या बूढ़ा, फुल टू एंजॉय कर पाएगा।    

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निमंत्रण का अलग अंदाज

    होली की पार्टी का घर पर आयोजन कर रहे हैं तो जाहिर सी बात है कि गेस्ट लिस्ट तैयार हो चुकी होगी लेकिन सिंपल कॉल कर के इन्वाइट करने की जगह उन्हें कलरफुल पेपर पर मेसेज लिखकर उसके साथ गुलाल का एक पैकेट अटैच कर उनके पते पर भेज दें। आपके निमंत्रण का ये अंदाज हर किसी को पसंद आएगा और जिसका मन नहीं भी होगा वो भी खुशी से पार्टी में शामिल होगा।

    मेन्यू में दें स्ट्रीट फूड्स को जगह

    होली पर लगभग हर घर में गुजिया, नमकपारे, लड्डू, चिवड़ा नमकीन और भी कई तरह के पकवान बनाए और सर्व किए जाते हैं तो इसका मतलब यह है कि इन चीज़ों का स्वाद आपको लगभग हर घर में चखने को मिल ही जाएगा तो क्यों न अपनी हाउस पार्टी के लिए ऐसा मेन्यू तैयार करें जो हटकर होने के साथ ही लोगों को पसंद भी आए। तो इसके लिए बेस्ट रहेंगे स्ट्रीट फूड्स। भल्ला पापड़ी से लेकर गोलगप्पे, छोले-कुलचे, मटका कुल्फी जैसी वैराइटी बेशक त्योहार के मजे को दोगुना कर देगी।  

    हेल्दी ड्रिंक्स से करें मेहमानों का स्वागत

    तरह-तरह के कॉकटेल और मॉकटेल होली के दौरान सर्व किए जाते हैं जिसमें लोग बेधड़क होकर पी लेते हैं और फिर उल्टी-सीधी हरकतें करते हैं। तो ऐसी चीज़ों से बचने के लिए घर पर ही ठंडाई, लस्सी या फ्रूट्स जूस की अरेंजमेंट करें। जो किसी भी तरह से त्योहार का रंग फीका नहीं होने देंगे।

    सूखे रंगों से मनाएं त्योहार

    बहुत से लोग होली के फेस्टिवल को सिर्फ इसलिए एंजॉय नहीं करते क्योंकि खेलने के लिए केमिलक वाले रंगों के अलावा पानी का इस्तेमाल भी होता है। तो आज इस फेस्टिवल को कुछ अलग तरीके से सेलिब्रेट करने का प्लान बनाएं। जिसमें पानी का बिल्कुल भी इस्तेमाल न हो, सिर्फ सूखे रंगों से त्योहार मनाएं। थोड़ा और अलग करने के लिए गुलाल की जगह फूलों को शामिल कर लें। देखिए न खेलने वाले भी त्योहार का जमकर लुत्फ उठाएंगे। 

    थीम के साथ ड्रेसकोड करें डिसाइड

    वैसे तो होली के लिए लोग व्हाइट कलर के आउटफिट्स पहनना पसंद करते है लेकिन आप कोई और भी कलर इस मौके के लिए चुन सकती हैं। बस ध्यान रखें ये ब्राइट नहीं, लाइट कलर होने चाहिए। इसमें थोड़ा ट्विस्ट ऐड करने के लिए महिलाओं के लिए आउटफिट्स के साथ स्टोल और पुरुषों के लिए टोपी रखें।

    Pic credit- Unsplash