Holi 2021 Colours: लाल, हरा, नीला होली के इन खूबसूरत रंगों को घर पर भी कर सकते हैं तैयार
मार्केट में मिलने वाले होली के ज्यादातर कलर्स केमिकल युक्त होते हैं जो इरिटेशन और रैशेज की वजह बन सकते हैं। इससे बचने के लिए बेहतर होगा कि आप घर पर ही इन रंगों को तैयार करें..कैसे? आइए जानते हैं बनाने का तरीका।

घर पर होली कलर बनाने को लेकर आप अगर सोच रहे हैं कि ये एक मेहनत भरा काम है तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं। बस इसके लिए आटे या मैदे में फूड कलर मिलाएं और तैयार है तरह-तरह के रंग, लेकिन आजकल फूड कलर्स में भी कई तरह के केमिकल मिले होते हैं जिनसे स्किन को नुकसान पहुंच सकता है तो अच्छा होगा कलर बनाने के लिए जितना हो सके नेचुरल चीज़ों का इस्तेमाल करें।
लाल रंग बनाने का तरीका
- लाल गुलाब के पत्तियों को धूप में सुखाकर इन्हें क्रिस्पी बना लें जिससे इनका पाउडर बनाना आसान हो जाएगा फिर इन्हें जरा सा आटा मिला लें।
- दूसरा तरीका है जो थोड़ा महंगा तो है लेकिन बच्चों से लेकर बड़ों तक की स्किन को किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाएगा। लाल चंदन पाउडर जिसे रक्त चंदन के नाम से भी जाना जाता है इसे आप होली में लाल रंग की जगह इस्तेमाल कर सकते हैं।
- तीसरा तरीका है गुड़हल के फूल को अच्छी तरह धूप में सुखाने के बाद उसका पाउडर बना लें और इसे इस्तेमाल करें।
गीला लाल रंग बनाने के लिए
1. पानी में लाल चंदन पाउडर मिक्स करें और तैयार है दोस्तों को डुबोने के लिए लाल रंग।
2. पानी में चूना पाउडर के साथ हल्दी मिलाएं मिक्स कर लें, तैयार हो गया सुर्ख लाल रंग।
नारंगी रंग बनाने का तरीका
नारंगी रंग तैयार करने के लिए टेशू के फूल को या तो रातभर के लिए पानी में रख दें या फिर पानी में उबाल लें।
दूसरा तरीका है केसर को रातभर पानी में भिगोकर रख दें और सुबह इसमें पानी आवश्यकतानुसार पानी मिला लें।
हरा रंग बनाने का तरीका
हिना पाउडर की अच्छी-खासी मात्रा लेकर इसमें आटा मिक्स कर लें। तैयार हो गया खुशबूदार हरा रंग।
गीला हरा रंग बनाने के लिए
ताजी नीम की पत्तियां लेकर इसे पानी में उबाल लें। पानी को ठंडा होने दें और फिर इसमें आवश्यकतानुसार और पानी मिला लें।
पीला रंग बनाने का तरीका
पीला रंग बहुत ही आसानी से घर में तैयार किया जा सकता है। इसके लिए आपको चाहिए हल्दी पाउडर और बेसन। बेसन की मात्रा ज्यादा होनी चाहिए। दोनों को मिक्स करें और तैयार है पीला कलर।
गीला पीला रंग बनाने के लिए
गेंदे के फूल को या तो रात भर पानी में भिगोकर छोड़ दें या फिर इसे पानी में उबाल लें। बहुत ही आसानी से ये रंग तैयार हो जाता है।
नीला रंग बनाने का तरीका
नीली गुलमोहर को सुखाकर इसका पाउडर बनाएं और इसे नीले रंग की तरह इस्तेमाल करें। गर्मियों में नीली गुलमोहर आसानी से मिल जाती है और इससे अच्छी खुशबू भी आती है।
बैंगनी कलर बनाने का तरीका
एक से दो किलो चुकंदर लेकर हल्का पानी डालकर इसे कम से कम 5-6 सीटी आने तक उबाल लें। ठंडा होने दें फिर इसमें जरूरत के अनुसार पानी मिलाकर कलर की मात्रा बढ़ा लें।
Pic credit- freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।