Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hindi Diwas 2021: हिंदी दिवस के मौके पर अपने दोस्तों व प्रियजनों को इन मैसेजेस से दें शुभकामनाएं

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Tue, 14 Sep 2021 07:56 AM (IST)

    Hindi Diwas 2021 हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है। साल 1953 में पहली बार हिंदी दिवस मनाया गया था तब से लेकर आज तक यह हर साल 14 सितंबर को मनाया जाता है। तो आज भी इन मैसेज को भेजकर अपने साथी व प्रियजनों को दे सकते हैं शुभकामनाएं।

    Hero Image
    हिंदी वर्णमाला के अक्षर बॉक्स में लिखे हुए

    साल 1949 में 14 सितंबर को भारत की संविधान सभा ने हिंदी को नवगठित राष्ट्र की आधिकारिक भाषा के रूप में अपनाया था। जिसके बाद साल 1953 में पहली बार हिंदी दिवस मनाया गया था। इंग्लिश, स्‍पेनिश और मंदारिन के बाद दुनिया में चौथी सबसे ज्‍यादा बोली जाने वाली भाषा हिंदी है। यहां तक कि कई अंग्रेजी शब्दों की उत्पत्ति भी हिंदी के शब्दों से ही हुई है। तो आज के दिन स्कूल, कॉलेजों और ऑफिसेज़ में हिंदी भाषा के महत्व को बताया जाता है। तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। तो इस मौके पर आप भी अपने दोस्तों व प्रियजनों को तरह-तरह के मैसेज, कोट्स व शायरी भेजकर इस दिन की शुभकामनाएं दे सकते हैं।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hindi Diwas Wishes and messages

    1. हर कण में हैं हिन्दी बसी

    मेरी मां की इसमें बोली बसी

    मेरा मान है हिन्दी

    मेरी शान है हिन्दी...

    2. मैं वह भाषा हूं,

    जिसमें तुम गाते हंसते हो।

    मैं वह भाषा हूं,

    जिसमें तुम अपने सुख दुख रचते हो।

    जय हिंदी! जय हिंद!

    3. हिन्दुस्तान की है शान हिंदी,

    हर हिन्दुस्तानी की है पहचान हिंदी,

    एकता की अनुपम परम्परा है हिंदी,

    हर दिल का अरमान है हिंदी।

    हैप्‍पी हिंदी दिवस

    4. वक्ताओं की ताकत भाषा, 

    लेखक का अभिमान हैं भाषा, 

    भाषाओं के शीर्ष पर बैठी, 

    मेरी प्यारी हिंदी भाषा।

    5. बिछड़ जाएंगे अपने हमसे,

    अगर अंग्रेजी टिक जाएगी।

    मिट जाएगा वजूद हमारा

    अगर हिंदी मिट जाएगी।

    6. भारत के गांव की शान है हिंदी

    हिन्दुस्तान की शक्ति हिंदी,

    मेरे हिन्द की जान हिंदी

    हर दिन नया वाहन हिंदी..

    7. विविधताओं से भरे इस देश में

    लगी भाषाओं की फुलवारी है

    इनमें हमकों सबसे प्यारी

    हिंदी मातृभाषा हमारी है

    हिंदी दिवस की शुभकामनाएं।

    8. हिंदी-हिंदू हिन्दुस्तान,

    कहते हैं, सब सीना तान,

    पल भर के लिये जरा सोंचे इन्सान

    रख पाते हैं हम इसका कितना ध्यान,

    सिर्फ 14 सितम्बर को ही करते है

    अपनी हिंदी भाषा का सम्मान

    9. प्यार मोहब्बत भरा है जिसमें

    जिससे जुड़ी हर आशा है

    मिसरी से भी मीठी है जो

    वो हमारी हिंदी भाषा है।

    हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

    10. हम सब मिलकर दे सम्मान

    निज भाषा पर करें अभिमान

    हिंदुस्तान के माथे की बिंदी

    जन-जन की आत्मा बने हिंदी

    हिंदी दिवस पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं

    Pic credit- pixabay