Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pride Month 2023: LGBTQIA+ समुदाय के लिए HerZindagi.com ने लॉन्च किया खास कैंपेन, जानें जरूरी जानकारी

    By Jagran NewsEdited By: Harshita Saxena
    Updated: Sat, 17 Jun 2023 02:34 PM (IST)

    Pride Month 2023 दुनियाभर में जून का महीना प्राइड मंथ के रूप में मनाया जाता है। इस खास मौके पर जागरण न्यू मीडिया के पोर्टल HerZindagi.com ने LGBTQIA+ समुदाय के सम्मान में प्राइड मंथ मनाने के लिए एक खास कैंपेन ,LivingWithPride की घोषणा की है।

    Hero Image
    LGBTQIA+ समुदाय के लिए HerZindagi.com की खास मुहिम

    नई दिल्ली। Pride Month 2023: जागरण न्यू मीडिया की लीडिंग वुमन लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट पोर्टल HerZindagi.com ने LGBTQIA+ समुदाय के सम्मान में प्राइड मंथ मनाने के लिए एक खास कैंपेन #LivingWithPride की घोषणा की है। इस पहल का उद्देश्य देश भर की वास्तविक कहानियों पर प्रकाश डालते हुए उन्हें बढ़ावा देना है, ताकि पाठकों को विविध सामग्री मिल सके। सभी के लिए समावेशिता और प्रतिनिधित्व की प्रतिबद्धता के साथ, #LivingWithPride के अभियान पूरे साल जारी रहेगा। यह कैंपेन LGBTQIA+ समुदाय के व्यक्तियों की अनूठी यात्रा, संघर्ष और जीत को प्रदर्शित करने वाले शक्तिशाली नेरेटिव्स पर केंद्रित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके तहत आपको आर्टिकल,वीडियो, साक्षात्कार, वेब स्टोरी आदि Herzindagi.com पर देखने और पढ़ने को मिलेगी। इन सभी का उद्देश्य उन चुनौतियों को उजागर करना है, जिनका समुदाय सामना कर रहा है और विषमलैंगिक दुनिया से प्रेरक कहानियों को सामने लाना है।

    क्या है कैंपेन का मकसद?

    इस पहल के बारे में बात करते हुए जागरण न्यू मीडिया की एवीपी और बिजनेस हेड- हेल्थ एंड लाइफस्टाइल, मेघा ममगैन ने कहा कि, “हमारा लक्ष्य एक सुरक्षित और सहायक जगह बनानी है, जहां हर कोई सीख सके, विकास कर सके और विविधता का जश्न मना सके। इस अभियान के जरिए हमारा उद्देश्य सभी के लिए प्यार, स्वीकृति और समान अधिकारों को बढ़ावा देना है। हम सभी को सहानुभूति और समझ की इस यात्रा में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।

    उन्होंने आगे कहा कि इस पहल के जरिए, #LivingWithPride महीने के दौरान हम लाइव सेशन, सवाल-जवाब पैनल, जाने-माने LGBTQIA+ कार्यकर्ताओं और विशेषज्ञों के साथ विचार-विमर्श करके लोगों को इससे जोड़ने की कोशिश करेंगे। अभियान का उद्देश्य पाठकों को बातचीत करने, अनुभव साझा करने और समान विचारधारा वाले व्यक्तियों के साथ सार्थक बातचीत के लिए प्रोत्साहित करना है, ताकि पूरे समुदाय का उत्थान किया जा सके।

    यह अभियान शैक्षिक संसाधन भी प्रदान करेगा, मिथकों औक रूढ़िवादिता को दूर करेगा और LGBTQIA+ अधिकारों और मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाएगा। Herzindagi.com एक खुले संवाद का अवसर प्रदान करने के लिए विभिन्न लाइव सेशन आयोजित करेगा, जहां व्यक्ति अपने विचार साझा कर सकते हैं, प्रश्न पूछ सकते हैं और सार्थक बातचीत में शामिल हो सकते हैं।

    लाइव सेशन के विषय निम्न हैं:

    • ट्रेलब्लेज़िंग इम्पैक्ट: द रोल ऑफ़ सोशल मीडिया इन एम्प्लिफाइंग द इनक्लूसिव कन्वर्सेशन्स अराउंड LGBTQIA
    • क्वेंट बिलीफ़्स: एनालाइज़िंग एंड कॉन्फ़्रंटिंग मिसकॉन्सेप्सन सराउंडिंग द LGBTQIA कम्युनिटी'
    • डीसिफेयरिंग लीगल प्रोटेक्शन: एग्जामिनिंग LGBTQIA राइट टू फ्रीडम',च्वाइस, एंड लाइफ
    • प्रोबिंग द पावर ऑफ कम्युनिटी: फोस्टरिंग इनक्लूसिविटी, प्रोटेक्शन एंड एक्सेप्टेंस फॉर LGBTQIA

    HerZindagi.com चर्चाओं में सक्रिय रूप से भाग लेने, कहानियों को साझा करने और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भाग लेकर जागरूकता फैलाने के लिए इस अभियान में भाग लेने के लिए सभी को आमंत्रित करता है। हैशटैग #LivingWithPride का उपयोग करके पाठक सार्थक तरीके से बातचीत में सक्रिय भाग ले सकते हैं। अभियान के बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई वेबसाइट पर विजिट सकते है:

    https://www.herzindagi.com/hindi/events/pride-month

    Herzindagi.com के बारे में

    Herzindagi.com एक प्रमुख महिला-केंद्रित लाइफस्टाइल वेबसाइट है, जिसे सितंबर 2017 में जागरण न्यू मीडिया के तहत लॉन्च किया गया था। नए जमाने की भारतीय महिलाओं के अनुरूप प्रासंगिक सामग्री के साथ लिंग और डिजिटल विभाजन को बंद करने के उद्देश्य से, Herzindagi.com विश्वसनीय रिपोर्ट और अच्छी तरह से शोध की गई जानकारी लाता है, जो पाठकों की रुचि को प्रभावित करती है। यह वर्तमान में हिंदी, अंग्रेजी और तमिल सहित तीन भाषाओं में उपलब्ध है।

    comedy show banner
    comedy show banner